रूद्रपुर 01 अक्टूबर- गुरूजी सेवा समिति आवास विकास के सौजन्य से ब्लड बैंक मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मे जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार यादव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदयी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपद वासियो को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा रक्तदान सबसे बडा पुनीत कार्य है, इसके आयोजक साधुवाद के पात्र है। उन्होने कहा रक्तदान करने से हम जरूरत पडने पर किसी की भी जिंदगी को बचा सकते है। उन्होने कहा ब्लड बैंक मे जो लोग हमेशा ब्लड देते है उनका हौसला बढाया जाए ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरित होकर इस पुनीत कार्य से जुड सके। उन्होने ब्लड बैंक मे कार्यरत डा0 एचसी पंत से कहा ब्लड बैंक मे जो रक्त उपलब्ध है उसकी सूची चस्पा की जाए ताकि लोगो को जानकारी रहे। जिलाधिकारी ने कहा हमारे अन्दर कार्य करने के लिए टीम भावना होनी चाहिए। उन्होने कहा हमे अपने को स्वस्थ रखना है ताकि हम दूसरे को स्वस्थ रखने मे आगे रह सके। 
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदयी ने कहा यह एक अच्छी पहल है इससे जागरूक होकर अन्य लोग भी स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे। उन्होने कहा भविष्य मे इस अभियान मे पुलिस को भी शामिल किया जायेगा। कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, बल्देव छावडा, विनोद शर्मा, संपादक संजय देव द्वारा भी सम्बोधित किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले लोगो को जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किये गये। कार्यक्रम का संचालन केवल कृष्ण बत्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुशील गाबा, डा0 एचसी पंत, श्रीमती मधु गुप्ता, डा0 आरएस गिल व अनेक स्वयंसेवी संस्थाओ के लोग उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel