रुद्रपुर 13 अक्टूबर - आगामी विधान सभा चुनाव 2017 सुचारु रुप से सम्पन्न हों इसे दृश्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी चन्द्रेश  कुमार यादव ने चुनाव व्यवस्था हेतु दायित्व निर्धारित करते हुए नोडल एवं सह नोडल अधिकारी नामित किये हैं। उन्होंनें मतदान/मतगणना व्यवस्थाओं को सुचारु, निष्पक्ष व पारदर्शी  बनाये रखने हेतु मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय को नोडल अधिकारी नामित किया है। इसी प्रकार ट्रांसपोर्ट व्यस्था हेतु एआरटीओ प्रवर्तन राम प्रकाश राठौर को नोडल व जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार को सह नोडल अधिकारी, ईवीएम की व्यवस्था हेतु ईई ग्रामीण निर्माण विभाग विनीत कुमार को नोडल व एई ग्रामीण निर्माण विभाग पंकज कुमार को सह नोडल, ट्रेनिंग आफ पोलिंग पर्सनल हेतु मुख्य षिक्षा अधिकारी डाॅ0 पीएन सिंह को नोडल व पीडी हिमांषु जोषी को सह नोडल तथा ईवीएम टेªनिंग हेतु प्रवक्ता रापा कालेज काषीपुर आरके श्रीवास्तव को सह नोडल, इलैक्षन, मैट्रियल्यस, स्टेषनरी, फार्म और लिफाफों की व्यवस्था हेतु मुख्य पषु चिकित्सा अधिकारी डा0 रविन्द्र चन्द्रा को नोडल व जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन को सह नोडल, कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट चन्द्र सिंह इमलाल को नोडल व जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल षर्मा को सह नोडल, कम्यूनिकेषन प्लान हेतु जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल षर्मा को नोडल व जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी यषवंत सिंह को सह नोडल, इलैक्षन एक्सपैन्डिचर हेतु मुख्य कोशाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव को नोडल व जिला लेखा सम्परीक्षा अधिकारी तरूण पाण्डे को सह नोडल, माॅडल कोड आॅफ कन्डक्ट (एमसीसी) हेतु अपर जिलाधिकारी नजूल/प्रषासन को नोडल व पुलिस उपाधीक्षक उधमसिंह नगर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर को सह नोडल, पोस्टल बैलेट व्यवस्था हेतु बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी सुभाश गुप्ता को नोडल व कृशि भूमि एंव संरक्षण अधिकारी अमित कुमार को सह नोडल, पोलिंग पर्सनल वेलफेयर व्यवस्था हेतु जिला षिक्षा अधिकारी सुभागा आर्या को नोडल, स्वीप(जागरुकता काय्रक्रमों) हेतु मुख्य कृशि अधिकारी पीके सिंह को नोडल व सहायक निदेषक मत्स्य संजय छिमवाल को सह नोडल, मीडिया समन्वय हेतु मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डे को नोडल व जिला सूचना अधिकारी बीसी तिवारी को सह नोडल, इलैक्ट्रोल रोल्स हेतु अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह षाह को नोडल व चकबंदी अधिकारी काषीपुर संजय आर्य तथा अपर जिला सहकारिता अधिकारी डीएस नपच्याल को सह नोडल, राजनीतिक पोटिर्यों के साथ बैठकों की व्यवस्था हेतु अपर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह षाह को नोडल, षराब पर नियन्त्रण हेतु जिला आबाकरी अधिकारी राजीव चैहान को नोडल, इन्फारमेषन टैक्नोलाॅजी (आईटी) व्यवस्था हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक जौहरी को नोडल व अपर सूचना विज्ञान अधिकारी प्रीति जोषी को सह नोडल, वलनेरेबिलिटी मैपिंग और क्रिटीकल पोंिलंग स्टेषन चिह्नीकरण हेतु अपर जिलाधिकारी नजूल/प्रषासन को नोडल व पुलिस उपाधीक्षक उधमसिंह नगर को सह नोडल, टेन्ट, फर्नीचर आदि की व्यवस्था हेतु ईई लोनिवि बीसी पन्त को नोडल व ईई यूपीसीएल इम्त्यिाज अहमद को सह नोडल, मूवमेन्ट प्लान हेतु महाप्रबन्धक उकृवि बोर्ड रुद्रपुर बीएस चलाल को नोडल व जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार को सह नोडल, दिव्यांगों के चिह्नीकरण हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी वर्शा को नोडल, पोलिंग स्टेषनों पर बीएमएफ व बीएलओ की व्यवस्थाओं हेतु जिला षिक्षा अधिकारी डीसी सती को नोडल, वोटिंग कार्यों के सफल सम्पादन के लिए स्वयं सहायता समूहों के सहयोग की व्यवस्था  हेतु पीडी हिमांषु जोषी को नोडल, नामांकन से परिणाम घोशणा की रिपोर्टिंग हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को नोडल, पुलिस व्यवस्था हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी जीएस टम्टा को नोडल, षिकायत निवारण प्रकोश्ठ की व्यवस्था हेतु अपर जिला  अधिकारी प्रताप सिंह षाह को नोडल, निर्वाचन प्रेक्षक व्यवस्था हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेष कुमार को नोडल, मतपत्र की व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह को नोडल, खान-पान की व्यवस्था हेतु जिला अभिहित अधिकारी मनीश सयाना को नोडल, सिंगल विन्डों सिस्टम की व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी नजूल/प्रषासन को नोडल अधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी जीएस टम्टा तथा मुख्य अग्नि षमन अधिकारी को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने विधान सभा चुनाव की व्यवस्थाओं हेतु नामित किये गये सभी नोडल व सह नोडल अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि वे अपने प्रभार से सम्बन्धित कार्य को समयब़द्ध तरीके से करना सुनिष्चित करें ताकि चुनाव निश्पक्ष व पारदर्षी तरीके से सम्पन्न हो सकें। साथ ही उन्होंने कहा है कि कार्याें के सफल सम्पादन हेतु अपनी सहायता के लिए आवष्यकतानुसार अपने विभाग के कर्मचारियों को नियुक्त करते हुए नियुक्त किये गये/सम्बद्ध किये गये कर्मचारियों की सूची जिलाधिकारी कार्यालय एवं एक प्रति नोडल अधिकारी मतदान/मतगणना कार्मिक(मुख्य विकास अधिकारी) को भी उपलबध करा दें। 

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel