रूद्रपुर 14 अक्टूबर- जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार ने आज तहसील जसपुर का औचक निरीक्षण कर कार्यो का जायजा लिया। उन्होने अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा जनहित के कार्यो मे कोई हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा तहसील मे खतौनी, ई-डिस्ट्रिक केन्द्र आदि का निरीक्षण किया। उन्होने पटल प्रभारियो को निर्देश दिये कि 15 से अधिक लम्बित प्रकरणो को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। उन्होने स्पष्ट किया खतौनी के मामलो के निस्तारण मे कतई ढिलाई न बरती जाए। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी को वहां मौजूद लोगो द्वारा बताया गया कि पटल सहायक विन्तेश सक्सेना द्वारा प्रार्थना पत्रो को जानबूझकर लम्बित किया जा रहा है। इस  प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा को निर्देश दिये कि वह समय-समय पर पटल सहायको के कार्यो का निरीक्षण करे, ताकि तहसील मे आ रहे लोगो को असुविधा का सामना न करना पडे। उन्होने पटल सहायक श्री सक्सेना के कार्यो की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये। क्षेत्र के लोगो द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया तहसील मे तहसीलदार न होने से अनेक परेशानियो का सामना कर पड रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कोई भी नया तहसीलदार या नायब तहसीलदार के जनपद मे आने पर उसे सर्वप्रथम जसपुर मे तैनात किया जायेगा। 
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी कोे किसानो द्वारा बताया गया धान क्रय केन्द्र पतरामपुर मे धान विक्रय करने मे परेशानियो का सामना करना पड रहा है। किसानो द्वारा इस केन्द्र को मण्डी परिसर मे स्थापित करने की मंाग रखी गई, इस बावत जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह काश्तकारो की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए इस केन्द्र को तत्काल कृषि मण्डी परिसर जसपुर मे स्थापित करा दे ताकि किसान अपने धानो को आसानी से मण्डी परिसर मे ला सके।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel