रूद्रपुर 22 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार की पहल पर मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘‘वोट फार रन’’ का नारा देते हुए आज 16 से 20 वर्ष आयु वर्ग के बालको व पुरूष ओपन की वोट फार रन क्रांस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। क्रास कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन विशाल मेगा मार्ट से कलैक्ट्रेट होते हुए वापसी विशाल मेगा मार्ट 04 किमी रेस का आयोजन किया गया। 
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा हमारा देश सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है, यहां 18 वर्ष व उससे उपर सभी लोगो को वोट देने का अधिकार है ताकि वह अपनी इच्छा के अनुसार प्रतिनिधियो का चयन कर सके। उन्होने कहा इस कार्य मे लोगो की अधिकतम सहभागिता हो इसके लिए सभी का नाम निर्वाचन नामावलियो मे होना आवश्यक है। उन्होने कहा 31 अक्टूबर तक सभी मतदेय स्थलो पर निर्वाचन नामावलियो का संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिन मतदाताओ को 01 जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूर्ण हो रहे है या अभी तक जिनका नाम निर्वाचन नामावली मे दर्ज नही है, वह भी अपना नाम अपने मतदेय स्थलो पर जाकर बीएलओ के माध्यम से निर्वाचन नामावलियो मे अपना नाम दर्ज कर सकते है। उन्होने कहा यदि किसी के फोटो पहचान पत्र मे कोई त्रुटि हो उसे भी ठीक किया जा सकता है। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले बालको को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा इस कार्य का अधिक से अधिक व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि लोग अपना नाम वोटर लिस्ट मे जुडवा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने कहा हम अपने आस-पास के लोगो को जागरूक करे ताकि सभी लोग अपना नाम निर्वाचन नामावली मे जुडवाकर वोट देने का अधिकार ले सके। प्रतियोगिता मे विभिन्न विद्यालयो के  बालको द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुरूष मिनी मैराथन मे मनप्रीत सिंह संधु प्रथम, मुकेश खेतवाल द्वितीय व सुभय डाबरे तृतीय जबकि जूनियर मिनी मैराथन मे विकास शर्मा प्रथम, गगन पाल द्वितीय व रजनीश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता मे कांस्य पदक विजेता सिमरन कौर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरीश दनाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश चन्द्र पाण्डे, सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत, जिला व्यायाम प्रशिक्षक डीएन द्विवेदी, पंकज लोहनी, विजडम केे गिरधर, लक्ष्मण सिंह भाकुनी, रघुराज रावत, रवीन्द्र सिंह, मोहित, मनोज सिंह, हरीश, रघुवीर, सुधा जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel, BK News, Net Guru Online- NGO