समर स्टडी हाॅल स्कूल  के प्रांगण मे चल रही सी0बी0एस0ई0 सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल वाॅलीबाल प्रतियोगिता के आखिरी दिन खेले गये मैचो मे पहला मैच बालक वर्ग मे एच0एस0एम0 स्कूल एवं जेनेसिस इन्टरनेशनल स्कूल जसपुर के बीच खेला गया जिसमे एच0एस0एम0 स्कूल 25-22, 28-25,25-15 से विजयी रहा। दूसरा मैच डीएवी स्कूल एवं छावनी चिल्ड्रन स्कूल के बीच खेला गया जिसमे डीएवी स्कूल 25-16, 25-20, से विजयी रहा । तीसरा मेैच सांई पब्लिक स्कूल एवं राजपूताना कालेज के बीच खेला गया जिसमे राजपूताना 25- 16 , 25-18 से विजयी रहा। बालक वर्ग मे पहला सेमीफाइनल मैच लिटिल स्कालर एवं श्री गुरुनानक स्कूल के बीच खेला गया जिसमे लिटिल स्कालर 25-10, 25-18 विजयी रहा। बालक वर्ग मे दूसरा सेमीफाइनल मैच डीएवी स्कूल और राजपूताना कालेज के बीच खेला गया जिसमे डीएवी स्कूल 25-13, 25-20 से विजयी रहा । प्रतियोगिता का  फाइनल मैच बालिका वर्ग मे समर स्टडी हाॅल ओैर लिटिल स्कालर स्कूल के बीच खेला गया जिसमे समर स्टडी हाॅल स्कूल 25-11 , 25-20 से विजयी रहा । बालक वर्ग मे फाइनल मैच डीएवी स्कूल और लिटिल स्कालर के बीच खेला गया जिसमे लिटिल स्कालर स्कूल 25-15, 20-25, 22-25,28-26 से विजयी रहा । इस प्रतियोगिता मे बेस्ट स्मेसर बालक वर्ग मे मोहित प्रियादशर्नी  ( लिटिल स्कालर स्कूल ) बेस्ट स्मेसर बालिका वर्ग मे  मृणनाल जोशी ( समर स्टडी हाॅल स्कूल ) बेस्ट डिफेन्सर बालक वर्ग मे मंयक भारद्ववाज  (डीएवी स्कूल ) बेस्ट डिफेन्सर बालिका वर्ग मे रेहनुमा सेैफी( समर स्टडी हाॅल स्कूल ) बेस्ट सेटर बालक वर्ग मे षिखर राठी ( लिटिल स्कालर स्कूल ) बेस्ट सेटर  बालिका वर्ग मे अमीषा खत्री  ( समर स्टडी हाॅल ) फेयर प्ले बालक वर्ग मे एच0एस0एम0 स्कूल,  फेयर प्ले बालिका वर्ग मे डी0ए0वी0 स्कूल रहे । प्लेयर आॅफ द टूर्नामेन्ट बालक वर्ग मे मोहित प्रियादषर्नी  ( लिटिल स्कालर स्कूल ) प्लेयर आॅफ द टूर्नामेन्ट बालिक वर्ग मे मृणनाल जोषी समर स्टडी हाॅल रहे । निर्णायक की भूमिका मे  श्री दीपक डंगवाल,  श्री चंदन सिंह बिष्ट, एवं श्री यशपाल सिंह रहे ।

स्कूल की विजयी टीमो को मुख्य अतिथि श्री रमेश दिवाकर जी (सिविल जज हरिद्वार) ,श्री विजेन्द्र्र चैधरी (अध्यक्ष उत्तराखण्ड एथेलेटिक एसोसिएशन , एवं मेम्बर आॅफ एथेलेटिक फेडरेशन आॅफ इण्डिया ) ,श्री उमेश जोशी (पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएसन काशीपुर )एवं स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह  ने ट्राफी प्रदान की ।

विजयी टीमो को स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह व प्रधानाध्यापक श्री अनुज भाटिया ने बधाई संदेष दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्री  सईद रब्बानी , स्कूल के प्रबंधक श्री रवि कुमार सिंह , श्री अनुराग कुमार सिंह  ,षषांक कुमार सिंह , मनु अग्रवाल, गोैरव शर्मा ,  स्कूल के कोच अमित घिल्डियाल , भूपेन्द्र सिंह , गीता भारद्वाज एवं सुमित बिष्ट तथा अनेक समाचार पत्रो के पत्रकार उपस्थित थे ।Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal - Online youtube Channel, BK News, Net Guru Online- NGO