रूद्रपुर 02 नवम्बर- शासन के निर्देशानुसार जनपद में किसान महोत्सव रबी 2016 का आयोजन 03 नवम्बर से 10 नवम्बर तक किया जा रहा है। कृृषक महोत्सव का शुभारम्भ कल 03 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे विकास भवन से किया जायेगा। जानकारी मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह ने दी है । उन्होंने बताया कि कृषि महोत्सव का आयोजन 04 नवम्बर से 10 नवम्बर तक जिले की प्रत्येक न्याय पंचायत में किया जायेगा। श्री सिंह ने किसानों  से अपील की है कि वह कृषि से सम्बन्धित जानकारियां प्राप्त करने तथा अपने अनुभव एवं सुझाव उपलब्ध कराने हेतु अधिक से अधिक संख्या में कृषक महोत्सव में प्रतिभाग करें। 
 
      श्री सिंह ने बताया कि महोत्सव  कृषि,उद्यान,रेशम,पशुपालन,डेयरी विकास,मत्स्य विकास, कृषि विपणन, कृषि उत्पादन बोर्ड बीज प्रमाणीकरण, टीडीसी,जडीबूटी,कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,समाज कल्याण,उरेडा आदि विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होने बताया कि महोत्सव के दौरान कृषि निवेशों,बीज,कृषि यंत्र,कृषि रक्षा रसायनों की भी उपलब्धता रहेगी। श्री सिंह ने किसानों से  कहा है कि अपने नजदीकी न्याय पंचायत पर आयोजित होने वाले कृषक महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर विभागीय योजनाओं,देय सुविधाओं तथा नवीन कृषि तकनीकियों का लाभ उठाये।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, Social Media Breaking