रूद्रपुर 03 नवम्बर- विकास भवन परिसर में रबी किसान महोत्सव 2016 का उद्घाटन स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल व मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा कृषि रथो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह कृषक रथ 04 नवम्बर से 10 नवम्बर तक जनपद के प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर जा कर कृषको को कृषि से जुडे विभिन्न विषयों की तकनीकि जानकारियां उपलब्ध कराने के साथ विभागों के माध्यम से बीज,उन्नत यंत्र,दवाईया,सब्जियों के बीज,पशुओ का टीकाकरण एवं उपचार आदि से सम्बन्धित सुविधायें उपलब्ध रहेगीं। इसके लिये चार कृषि रथ बनाये गये है। इससे पूर्व विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय कृषक गोष्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा जागरूकता के अभाव में कृषकों द्वारा कृषि का समूचित लाभ नही लिया जा रहा है। उन्होने कहा कृषि की उपज बढाने के लिये कृषको को वैज्ञानिक तरीके से कृषि की उपज को बढाना होगा। इसके लिये वैज्ञानिकों की राय अवश्य ले। उन्होने कहा किसान कठिन परिश्रम कर हमें खाने को अन्न देता है। उसे उसकी उपज का  उचित मूल्य मिलना चाहिये। जो किसानों का शोषण कर रहे है उनके खिलाफ अवश्य कार्यवाही हो। उन्होने किसानों से कहा इस महोत्सव का अधिक से अधिक लाभ उठाये ताकि अपनी उपज को बढा सकें। उन्होने कहा भारत सरकार द्वारा फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। सभी किसान अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराये ताकि नुकसान होने पर बीमा योजना का लाभ लिया जा सकें। उन्होने कहा किसानो की समस्याओं के निदान में सभी अधिकारियों को रूची लेनी चाहिये। उन्होने कहा यह महोत्सव जनपद के लिये मील का पथर साबित हो। 
 
      मुख्य विकास अधिकारी ने कहा यह जनपद खेती में प्रगतिशील जिला है। यहा कृषको के पूर्वजो ने बहुत मेहनत कर इस जमीन को इस लायक बनाया हेै। उन्होने कहा किसानो के पास जो संसाधन उपलब्ध है उनका अच्छा प्रयोग कर पैदावार को बढाये। उन्होने कहा रसायन के प्रयोग को कम किया जाय। मिट्टी की आवश्यकता के अनुसार ही खाद व रसायनों का प्रयोग करे। उन्होने कहा मंहगी मशीनो को कलस्टर पर खरीद कर एक नया प्रयोग किया जायेगा ताकि एक महंगी मशीन से अधिक से अधिक कृषक लाभ उठा सकें। उन्होने किसानो से अपील करते हुये कहा कि कृषि क्षेत्र के समग्र विकास, कृषि एवं कृषि से जुडे कार्यकलापो के प्रति जागरूकता तथा कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु कृषक महोत्सव एक महत्पूर्ण माध्यम है। इस के लिये सभी कृषक अपने नजदीकी न्याय पंचायतो में आयोजित हो रहे कृषक महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इसका लाभ अवश्य उठाये। जनपद स्तरीय गोष्ठी में पंतनगर के वैज्ञानिक डा0 एके सिंह,डा0 सी तिवारी,डा0ओमवती वर्मा,डा0 नीता गौढ,डा0मंजूलता,डा0शिल्पी रावत द्वारा किसानो को कृषि,पशुपालन,उद्यान आदि विषयो की जानकारी उपलब्ध करायी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय जानकारिया उपलब्ध कराने के लिये स्टाल भी लगाये गये थे। 
       इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह,जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह,सहायक निदेशक रेशम जीके सिंह,आत्मा परियोजना के रामभरोसे,सहायक गन्ना अयुक्त धरमवीर सिंह,किसान ठा0जगदीश सिंह,सरदार राजवीर सिंह विर्क,प्रीतम सिंह बाजवा,सुधीर शाही,रामभरोसे लाल,गुरबस सिंह सहित अधिकारी व किसान उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, Social Media Breaking