जिला समाज कल्याण अधिकारी वर्षा  ने बताया कि एडिप योजना के तहत दिव्यांगों के परीक्षण/रजिस्ट्रेशन हेतु 25 नवम्बर को रुद्रपुर स्थित विकास खण्ड सभागार में प्रातः 10.30 बजे से दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के परीक्षण/रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें एडिप योजना के तहत ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, कान की मषीन, दृश्टि बाधितार्थ फोल्डिंग छडी, ब्रेल किट, रोलेटर एवं कृत्रिम अंग आदि उपकरणों का निःषुल्क वितरण किया जायेगा। सुश्री वर्षा ने दिव्यांग जनों से कहा है कि दिव्यांगो को परीक्षण/रजिस्टेशन हेतु सक्षम चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त विकलांग प्रमाण पत्र, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रदत्त बीपीएल प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल कार्ड,मनरेगा कार्ड,विकलांगता पेंशन प्रपत्र,एमएलए या ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र जो रूपये 15 हजार मासिक आय का  एवं आधे मूल्य पर उपकरण चाहने हेतु रूपये 15001 से 20 हजार तक मासिक आय का प्रमाण पत्र,फोटोयुक्त पहचान पत्र,आधार कार्ड आदि किसी एक आईडी प्रूफ को साथ में लाना अनिवार्य होगा। उन्होने दिव्यांगजनों से कहा है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाये। 
 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live