गदरपुर 21 नवम्बर- राजकीय देयको की वसूली 24 नवम्बर तक  500 व 1000 के नोटो से की जा सकेगी। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार ने बताया इसमे तहसील स्तर पर बकायेदारो से ऋण वसूली भी शामिल है, इसके अतिरिक्त पानी, बिजली, आबकारी, मनोरंजन कर, गाडीयो से लिये जाने वाले टैक्सो सहित अन्य राजकीय टैक्सो को भी 24 नवम्बर तक 500 व 1000 के नोटो से जमा कराया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया जिन किसानो को वर्ग-4, वर्ग-3, वर्ग-1 (ख) की भूमि का नियमतिकरण कराना हो वे भी नियमितीकरण हेतु निर्धारित शुल्क 500 व 1000 के नोटो मे जमा करा सकंेगे।  
 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live