रूद्रपुर 16 नवम्बर- बैंको में धनराशि के लेन देन में आ रही परेशानियों को देखते हुए आज जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार ने बैंक अधिकारी व प्राइवेट नर्सिंग होम के चिकित्सको की बैठक लेकर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने लीड बैंक प्रबन्धक से कहा कि वे सभी बैंको से समन्वय  स्थापित करे। जिन बैंको मे धनराशि नही है उन बैंको को अन्य बैको से धनराशि उपलब्ध कराये ताकि सभी बैंको के लोगो को धनराशि वितरित की जा सके। 
 
पत्रकारो से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा एक सप्ताह के अन्र्तगत सारी व्यवस्थाएं पटरी पर आ जायेंगी। उन्होने कहा कल तक बैंको मे 500 रूपये के नोट भी आ जायेंगे। जिससे बहुत हद तक समस्या का समाधान होगा। उन्होने कहा जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है उनमे विश्वास न करे। उन्होने कहा प्रत्येक बैंक 01 दिन मे अपनी क्षमता के अनुसार 4500 रूपये एक्सचेंज कर रहे है साथ ही बैंको द्वारा 01 सप्ताह मे 01 खाताधारक को 24 हजार रूपया दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी से धैर्य बनाये रखने की अपील की है। उन्होने कहा अधिकतर एटीएम को कैलिबर करा लिया गया है। अब एटीएम से भी 2000 के नोट दिये जा रहे है। उन्होने प्राइवेट चिकित्सको से कहा है कि प्रत्येक दशा मे मरीजो का इलाज करना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। धनराशि न होने की स्थिति मे वह मरीजो से फार्म भरावाये उनकी आईडी लेकर अपने चिकित्सालय की मोहर लगाये, उनकी धनराशि एक्सचैंज करने के लिए प्रत्येक बैंक मे सांय 03 से 04 बजे तक आउन्टर लगाकर धनराशि एक्सचेंज की जायेगी। उन्होने कहा प्रत्येक बैंक अधिकारी आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा बैंको व एटीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया इस सम्बन्ध मे सभी उप जिलाधिकारियो को भी अपने क्षेत्रों मे व्यवस्था बनाने हंेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।  
- - -
2- जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार द्वारा आज कलैक्टेªट के संयुक्त कार्यालय मे किये जा रहे कार्य पटलो के निर्माण का जायजा लिया। उन्होने आरडब्लूडी के अभियन्ताओ को निर्देश देते हुए कहा कि कर्मचारियो हेतु संयुक्त कार्यालय मे काउन्टर बनाये जा रहे है, उनमे एकरूपता होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने आरडब्लूडी के अभिन्ताओ को संयुक्त कार्यालय मे टाइल्स लगाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकानी हैड नाजर गणेश चन्द्र को निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य मे कार्यालय प्रयोगार्थ जो भी चेयर, टेबल या रैक खरीदे जाते है, उनमे एकरूपता होनी चाहिए ताकि सारा कार्यालय एक सा लगे। उन्होने कर्मचारियो को निर्देश देते हुए कहा कि वे आवश्यक पंजिकाओ को अलमारियो मे सुरक्षित रखे। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी प्रताप शाह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धर्म सिंह राणा, ओसी कलैक्टेªट चन्द्र सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल पाण्डे, देव प्रकाश चक्रवर्ती आदि लोग उपस्थित थे। 
- - -


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live