जसपुर 05 नवंबर- अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार मुख्तार अब्बास नकवी व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से आज ग्राम जगतपुर पट्टठ्ठी में महिला केन्द्र सरकार योजना के अंतर्गत (अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार के बहुक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम) द्वारा सहायतित राजकीय महिला डिग्री कालेज का 3 करोड़ 32 लाख की लागत से शिलान्यास व रूद्रपुर में 1.52 करोड़ की लागत से बनने वाले छात्रावास का शिलान्यास व स्कील ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ भी किया। 
 इस मौके पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री नकबी ने अल्पसंख्यकों व अनुसूचित मोर्चा के विकास के लिए जसपुर/काशीपुर क्षेत्र में अतंराष्ट्रीय स्तर के मोटर ड्राईविंग स्कूल खोलने की बात कही। उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार से भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस कार्य की पहल के लिए केन्द्र सरकार से भी प्रयास किया जायेगा। इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने भी मौजूद लोगों को संबोध्ति करते हुए कल्याणकारी व वैकासिक योजनाओं को धरातल पर पूर्ण रूप से लाने की बात कही। इसके बाद श्री नकबी की अध्यक्षता में राजकीय कन्या इंटर कालेज जसपुर में प्रोगेस पंचायत का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आज इसमें जो भी प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए हैं। उन पर भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा अमल किया जायेगा। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्ग दलितों व अल्पसंख्यकों के लिए जो धनराशि उपलब्ध कराती है उसका सही सदुपयोग होना चाहिए ताकि उनके जीवन स्तर पर सुधार आ सके। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार राज्य की हर संभव सहायता करेगी। शिक्षा रोजगार अन्य इन्फ्रा इंसटैक्चर के लिए धनराशि दी जायेगी। कार्यक्रम में सांसद भगत सिंह कोश्यारी व स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भी अपने विचार रखे गये। प्रोगेस पंचायत में जसपुर में मदरसा के उच्चीकरण के लिए व भवन निर्माण हेतु ध्नराशि देने की मांग की गयी, साथ ही शब्बीर अहमद द्वारा उत्तराखण्ड में ऊर्दू को द्वितीय भाषा के रूप में रखे जाने की बात कही गयी। अन्य लोगों द्वारा भी पंचायत में अपनी समस्याओं को रखा गया। इस मौके पर डा. शैलेन्द्र मोहन सिंघन, रूद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, काशीपुर जिलाध्यक्ष राम मेहरोत्रा खिलेन्द्र चौधरी, मेयर उषा चौधरी समेत मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर सचिव विजय चन्द्र कौशल, उपनिदेशक रईस अहमद, एसडीएम युक्ता मिश्र, डा. एमपी सिंह, डा. युनूस चौधरी, आदेश चौहान आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन राजबहादुर शर्मा व डा. सुदेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, Social Media Breaking