रुद्रपुर 03 दिसम्बर  -  सन् 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए देश के जवानों की स्मृति में 16 दिसम्बर को विजय दिवस जनपदभर में श्रद्वा के साथ मनाया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन स्थित षहीद स्मारक स्थल पर प्रातः 10.30 बजे से आयोजित होगें जहां पर जिलाधिकारी, वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 1971 के षहीदों के चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेगें। इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे से स्पोटर्स स्टेडियम के निकट स्थित युवा भवन में गोश्ठी आयोजित की जायेगी। वहीं षहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया जायेगा व स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देषभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। जिलाधिकारी चन्दे्रष कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विजय दिवस की तैयारियों के बावत अधिकारियों की जिम्मेदारियों का निर्धारण करते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों को पुलिस लाईन स्थित षहीद स्मारक स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देष दिये। उन्होंनंे षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि विजय दिवस के अवसर पर जनपद के सभी डिग्री काॅलेजो में वाद-विवाद प्रतियोगिता व प्राथमिक, हाईस्कूल व इण्टर मिडिएट काॅलेजों में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि विजय दिवस के उपलक्ष्य पर अपराह्न 03 बजे से रक्तदान षिविर का आयोजन किया जाय। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को षहीदों के आश्रितों को आमंत्रित करने सहित जलपान की व्यवस्था करने, जिला उद्यान अधिकारी को पुश्प चक्र व पुश्प मालाओं की व्यवस्था करने, पीडी हिमांषु जोषी को माईक आदि की व्यवस्था करने के निर्देंष दिये।
    बैठक में विधायक राजकुमार ठुकराल, अपर जिलाधिकारी इला गिरी, पीडी हिमांषु जोषी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एनएन त्रिपाठी, जिला षिक्षा अधिकारी डीसी सती, एसीएमओ एसएस दुग्ताल,मुख्य कोशाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी एके मिश्रा, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नागन्याल, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live