रूद्रपुर 03 दिसम्बर- मा0 मुख्यमंत्री ने नवम्बर 2015 मे घोषणा की थी कि जनपद मे आजादी के अमर शहीदो, अन्तरराष्ट्रीय सीमाओ मे सहादत देने वाले सैन्य कर्मियो के नाम पर राज्य की विभिन्न सरकारी संस्थाओ, विद्यालय, महाविद्यालय, उद्यान, सडक आदि का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाए। इसी क्रम मे आज एक बैठक जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा जनपद मे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को अमर शहीदो के परिजनो द्वारा नामंकन  करने हेतु जो सूची उपलब्ध कराई गई है, ब्लाक स्तर पर गठित कमेटी उन प्रस्ताओ मे अपनी संस्तुति उपलब्ध करायेगी। संस्तुति के उपरान्त ही सरकारी संस्था का नाम शहीदो के नाम पर रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा जनपद स्तर पर इस समिति मे जिलाधिकारी अध्यक्ष, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सचित व एडीएम प्रशासन को सदस्य नामित किया गया है। उन्होने कहा कार्यो मे तेजी लाने हेतु ब्लाक स्तर पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को अध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी व जिस विभाग की सम्पत्ति होगी उसका अधिकारी सदस्य नामित किया जाए। उन्होने कहा ब्लाक स्तर पर समिति के गठन के बाद ब्लाक स्तर की कमेटी 15 दिन के अन्दर सर्वे कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिलाधिकारी ने कहा जिस विभाग की सम्पत्ति का नाम परिवर्तित होना है, उसके विभागाध्यक्ष द्वारा इस सम्बन्ध मे अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लेना आवश्यक होगा। जिलाधिकारी ने इस कार्य मे सभी अधिकारियो को तेजी लाने के निर्देश दिये। 
 
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रि0 ले0 कमाण्डर एनएन त्रिपाठी ने बताया जनपद मे 49 शहीद है जिनके नाम से विभिन्न संस्थाओ व सडको का नामकरण किया जाना है। उन्होने बताया खटीमा मे 31, सितारगंज मे 01, किच्छा मे 04, गदरपुर मे 03, बाजपुर मे 03 व काशीपुर मे 07 शहीद है। 
सैनिक परिषद की बैठक मे जिलाधिकारी ने कहा जनपद मे वार टैंक स्थापित करने हेतु काशीपुर व सिडकुल चैराहे मे जो स्थान चिन्हित किये गये है, काशीपुर के लिए एमएनए काशीपुर व सिडकुल चैराहे हेतु जिला पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र ले लिए जाए। पूर्व सैनिको द्वारा अवगत कराया गया कि जो सैनिक 65 वर्ष से अधिक आयु के हो चुके है, उनके गन लाइसेंस परिवार के अन्य सदस्यो के नाम हस्तान्तरित किये जाए। इस पर जिलाधिकारी ने कहा यह मामला विरासतन का नही है, उन्होने कहा जिस परिवार को गन की अति आवश्यकता है, उनके गन लाइसेंस कारण सहित हस्तानान्तरित किये जायेंगे। उन्होने कहा जिन्हे गन की आवश्यकता नही है, वह इसे जमा करवा दे। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी इला गिरी को निर्देश देते हुए कहा कि शहीद स्मारक बनाने हेतु खटीमा मे पुराने तहसील परिसर पर जगह का चिन्हिकरण किया जाए। भूतपूर्व सैनिको द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जिलास्तरीय कार्यालयो व तहसीलो मे उन्है अपने कार्य के लिए अनेक बार आना होता है, इस पर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियो व जिला स्तरीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे भूवपर्व सैनिको के कार्य प्राथमिकता से समय पर करे। भूवपूर्व सैनिको द्वारा अवगत कराया गया कि खटीमा सैनिक विश्राम गृह के पास कुछ लोगो द्वारा गेट पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम खटीमा को शीघ्र अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। 
बैठक मे विधायक राजकुमार ठुकराल, अपरजिलाधिकारी इला गिरी, एमएनए काशीपुर उत्तम सिंह चैहान, पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी, कर्नल आरपी सिंह, खडक सिंह कार्की, एनडी जोशी, कै0 सुरजीत सिंह, संतोष सिंह , किशन सिंह, कुलदीप सिंह व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live