रुद्रपुर 20 दिसम्बर - कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी चन्द्रेष कुमार ने बताया कि दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 19 दिसम्बर को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जनपद उधमसिंह नगर की बेबासाईटhtt://usnagar.nic.in को भारत सरकार के डिजीटल इण्डिया अवार्ड -2016 के अन्तर्गत वेबरत्न डिस्ट्रिक केटेगरी का सिल्वर पुरस्कार(तृतीय पुरस्कार) प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार जिलाधिकारी कोे संचार एवं सूचना प्राद्यौगिकी मंत्री भारत सरकार रवि षंकर प्रसाद द्वारा प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की वेबसाईट सरकारी योजनाओं व सेवाओं के बारे में सूचना प्रदान करने में अग्रणी रही है इसलिए हमारे जनपद की बेबसाईट को वेबरत्न डिस्ट्रिक केटेगरी का तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि डिजीटल इण्डिया अवार्ड के अन्तर्गत डिस्ट्रिक वेबरत्न डिस्ट्रिक केटेगरी के अवार्ड का षुभारम्भ इसी वर्श हुआ है और अवार्ड के षुभारम्भ अवसर पर ही हमारे जनपद ने वेबरत्न डिस्ट्रिक केटेगरी का तृतीय पुरस्कार(सिल्वर पुरस्कार) प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि वेबरत्न डिस्ट्रिक केटेगरी का प्रथम पुरस्कार(प्लेटिनम पुरस्कार) डिस्ट्रिक नाॅर्थ गोवा व व द्वितीय पुरस्कार(गोल्ड पुरस्कार) डिस्ट्रिक कुपवाडा जम्मू कष्मीर ने प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि इस केटेगरी के पुरस्कार हेतु देष के 500 जनपदों द्वारा आवेदन किया गया था जिसमें हमारे जनपद ने तृतीय पुरस्कार(सिल्वर पुरस्कार) प्राप्त किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पुरस्कार के लिए जनपद के सूचना विज्ञान केन्द्र एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने जिला स्तर पर होने वाले विकास कार्याें व योजनाओं की जानकारी को वेबसाईट के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की वेबसाईट के होम पेज पर कोई भी व्यक्ति जिला स्तर पर क्रियान्वित सरकारी योजनाओं, विकास कार्याें की प्रगति, जनपद के महत्वपूर्ण स्थानों, महत्वपूर्ण घटनाओं, प्रतिदिन जारी होने वाले समाचार, विभागीय रिक्तियां व भर्ती के सम्बन्ध में जानकारी, चुनाव से सम्बन्धित जानकारी, विभागीय टेण्डर से सम्बन्धित आदि जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस वेबसाईट के माध्यम से लोगों को विकास कार्याें व सरकारी योजनाओं की सही-सही जानकारी सही समय पर उपलबध करायी जाती है। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा डिजीटल इण्डिया अवार्ड की षुरुआत इसलिए की गई है ताकि देष के सभी जनपद सूचना प्रोद्यौगिकी के विकास में बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि डिजीटल इण्डिया कार्यक्रम का उद्देष्य यह है कि लोगों को सरकारी योजनाओं व सरकारी कार्याें की प्रगति के बावत सूचनाएं प्राप्त करने के लिए सरकारी विभागों के चक्कर न लगाने पडे, लोगों को घर बैठे ही सूचनाएं उपलब्ध हो जायें चाहे वे किसी क्षेत्र विषेश के अन्तर्गत होने वाले विकास कार्याें की प्रगति से सम्बन्धित सूचना हो, चाहे सरकारी कार्यालयों में होने वाले कार्याें की सूचना हो। उन्होंने बताया कि डिजीटल इण्डिया कार्यक्रम का मकसद सरकारी सेवाओं को पारदर्षी व प्रभावषाली बनाने के साथ ही अधिकारियों को जबाबदेह बनाना है।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live