रुद्रपुर 19 दिसम्बर - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में केमिस्टों व औषधि विक्रेताओं हेतु जागरुकता व कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन 21 दिसम्बर को विकास भवन स्थित शहीद उधमसिंह सभागार में अपराह्न 12.15 बजे से किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरुण वोहरा ने बताया कि इस जागरुकता कार्यक्रम में नालसा योजना, 2015 के अन्तर्गत केमिस्टों व औशधि विक्रेताओं को ड्रग्स के दुश्प्रभावों के प्रति संवेदनषील बनाने व किसी डाॅक्टर के पर्चें के बिना बच्चों को ड्रग्स जैसी औशधि का विक्रय न किये जाने हेतु व अन्य कानूनी जानकारी देकर जागरुक किया जायेगा। श्री बोहरा ने क्षेत्रीय केमिस्टों व औशधि विक्रेताओं से कहा है कि वे यथा समय कार्यक्रम में प्रतिभाग करें। 

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live