रुद्रपुर 01 दिसम्बर -  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण हेतु आवेदन करने वाले आवेदकों का साक्षात्कार कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। साक्षात्कार कार्यक्रम में 40 आवदकों ने प्रतिभाग किया जिनमें से 06 आवदकों ने खादी ग्रामोद्योग आयोग, 14 आवेदकों ने उत्तराखण्ड खादी ग्रामोद्योग एवं 20 लोगों ने जिला उद्योग केन्द्र से ऋण हेतु आवेदन किया था। सीडीओ द्वारा कुल 24 लोगो को ऋण स्वीकृति दी गई जिनमें से ं04 लोगों को खादी ग्रामोद्योग आयोग से ऋण स्वीकृति दी गई जबकि 10 लोगों को उत्तराखण्ड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं 10 लोगों को जिला उद्योग केन्द्र से ऋण स्वीकृति दी गई। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा कुल 48 लाख, उत्तराखण्ड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कुल 53.50 लाख एवं जिला उद्योग केन्द्र द्वारा कुल 44 लाख के ़ऋण की स्वीकृति दी गई। 
    इस अवसर पर सीडीओ ने आवेदकों से कहा कि उन्हें रोजगार सृजन हेतु जो ऋण उपलब्ध कराया गया है उस ऋण राषि को वे उसी कार्य में लगाये जिस कार्य हेतु ऋण लिया गया है। उन्होने कहा कि ऋण की अदायगी भी समय पर की जाय। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अन्य लोगों को भी रोजगार से जोडा जाय ताकि रोजगार सृजन की संकल्पना साकार हो सके। 
   साक्षात्कार कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग आयोग से एचएल षर्मा, उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से बीसी बुधानी व राजीव पाठक, बहुउद्देषीय वित्त निगम से आरसीएस बिश्ट आदि उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live