रूद्रपुर 30 दिसम्बर - गंगा को निर्मल रखने हेतु एवं स्थानीय परिवेशो को खुले मे शौच से मुक्त करने हेतु विषयो पर जनपद मे जनता इण्टर कालेज रूद्रपुर मे जूनियर व सीनियर वर्ग की पेंटिग प्रतियोगिता कराई गई थी। प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियो को जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार द्वारा नगद पुरस्कार दिया गया साथ ही अन्य प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र दिये गये। इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा प्रधानमंत्री की प्रेरणा से सम्पूर्ण देश मे स्वच्छता मिशन चलाया जा रहा है। इस बात का अधिक ध्यान रखा जा रहा है कि गांव को कैसे अधिक स्वच्छ रखा जा सके। उन्होने कहा खुले मे शौच करने से अधिकतर जलजनित बीमारियां होती है। उन्होने कहा सभी लोग शौचालयो का प्रयोग करे। अपने घर के साथ-साथ अपने आस-पडोस को भी साफ-सुथरा रखे। उन्होने कहा हम अपने बच्चो मे जो संस्कार डालेंगे बच्चा उसी का अनुश्रवण करेगा। हमे बच्चो को स्वच्छ रहने की आदत डालनी होगी। उन्होने कहा आज भी गांव मे पुराने बुजुर्ग खुले मे शौच जाते है उन्हे प्रेरित कर शौचालयो मे ही शौच के लिए जाने हेतु प्रेरित करे ताकि भविष्य मे आने वाली पीढीयो को स्वच्छ वातावरण मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी आलोक पाण्डेय ने कहा हमे स्वच्छता के संकल्प को कायम करके रखना है। इसके लिए हमे सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए सफाई हेतु जनजागरण अभियान भी चलाने होंगे। 
 
पेंटिग प्रतियोगिता मे सीनियर वर्ग मे गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज की कु0 रश्मि शर्मा को प्रथम पुरस्कार के रूप मे 5 हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान पर रा0इ0का0 चुटकी देवरिया के सुपर्णा सरकार को 4 हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र व तृतीय स्थान पर रा0क0इ0का0 पंतनगर की दुर्गावती को 3 हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र, जूनियर वर्ग मे गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज की गगनदीप कौर प्रथम को 5 हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान पर  गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज की शिवानी राघव को 4 हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र, तृतीय स्थान पर जनता इण्टर कालेज के सुजन कुमार को 3 हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किये गये। पेंटिग प्रतियोगिता मे जूनियर व सीनियर वर्ग से भाग लेने वाले अन्य 49 विद्यार्थियो को भी जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिये गये। इस पेंटिग प्रतियोगिता मे जूनियर वर्ग मे गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज की गगनदीप कौर को प्रदेश मे पहला स्थान प्राप्त हुआ है, उन्हे सरकार द्वारा 20 हजार रूपया पुरस्कार के रूप मे दिया जायेगा। सीनियर वर्ग मे जपनद की गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज की कु0 कंचन ने राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है, इन्हे राज्य स्तर पर 10 हजार रूपया व गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज की कु0 रीना दिवाकर को राज्य स्तर पर सांत्वना पुरस्कार के रूप मे 5 हजार रूपया पुरस्कार के रूप मे दिया जायेगा। कार्यक्रम मे परियोजना प्रबन्धक स्वजल भीम सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी पीके सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live