जिला खेल कार्यालय द्वारा 16 दिसम्बर को विजय दिवस के उपलक्ष्य में अनुसूचित जनजाति के ओपन वर्ग के बालक/बालिकाओं की जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला क्रीडा अधिकारी सुरेष चन्द पाण्डे ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के ओपन वर्ग के बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता 16 दिसम्बर को रुद्रपुर स्थित स्पोटर्स स्टेडियम में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अन्तर्गत 100,200,400,800 एवं 1500 मी0 दौड, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक एवं लम्बी कूद आदि प्रतियोंगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद के सभी ब्लाकों की अनुसचित जनजाति की टीमें भाग ले सकती हैं। बताया कि प्रतिभागियों के लिए जाति प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि 08 किमी से कम दूरी से आने वाले खिलाडियों को केवल भोजन सुविधा व 08 किमी से अधिक दूरी से आने वाले खिलाडियों को मानकों के अनुसार आने-जाने का किराया व अन्य भत्ता दिया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को आकर्शक पुरस्कार वितरित किये जायेगें। श्री पाण्डे ने कहा है कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीम इसकी सूचना खेल आयोजन से 01 दिन पूर्व रुद्रपुर स्थित जिला खेल कार्यालय को दे दें।
 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live