उत्तराखंड में चुनावं आने वाले हैं, लकिन इस बार उत्तराखंड का सुल्तान कौन बनेगा कोई नहीं कह सकता .क्योंकि उत्तराखंड का विकास उतना नहीं हुआ जितना होना चाहिए। नेताओं ने कई बार जनता को धोखा देकर चुनाव जीते हैं। लेकिन आजकल के युवा वोटर सब जानते हैं और सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रया देते रहते हैं। काशीपुर की ही अगर बात की जाए तो यहाँ के नेताओं ने जिला बनाने के नाम पर जनता के साथ छलावा ही किया है लेकिन आज तक जिला नहीं बनाया। कोंग्रेस की सरकार हो या बीजेपी की सभी ने जनता के साथ छलावा किया है। तीसरी पार्टी ना होने का फायदा भी नेताओं को मिलता है। इस बार भी जनता को समझ नहीं आ रहा की उसे किस पार्टी को वोट देना चाहिए। 


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live