PHD Chamber of Commerce के तत्वावधान मे पोलिटेक्निक कालेज काशीपुर मे डिजिटल ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गत 6 दिसम्बर को PHD के को० चेयरमैन राजीव घई ने गॉवो मे मोबाईल डिजीटल क्रय विक्रय की जागरूकता के लिये छात्र व छात्राओं को प्रशिक्षण देने की योजना का अव्हान्न किया था उसी क्रम मे 100 से अधिक उपस्थित प्रशिक्षितो को आज ट्रेनिंग दि गई। श्री राजीव घई ने कहा क्षेत्र मे मन्दी व बैकों की लम्बी लाइनों मे बरबाद हो रहे आम जनता के समय की बचत का डिजिटल ही विकल्प है। श्री घई ने सरकार द्वारा डिजिटल को प्रोत्साहन हेतू सरकार द्वारा दिये जा रहे प्रोत्साहनों  की भी जानकारी दी।

भारत पेट्रोलियम के टेरिटरी मैनेजर श्री खुशविन्दर सिंह द्वारा नई आर्थिक व्यवस्था को युवा वर्ग का पुर्ण समर्थन प्राप्त है । जिससे देश के विश्व मे सर्व उन्नत राष्ट्र बहुत तेज़ी से बनने जा रहा है। श्री सिंह ने डिजिटल को आज की आवश्यकता माना जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा व भविष्य मे कम टेक्स व सस्ते बैक लोन मिलेंगे।
पंजाब नेशनल बैक के प्रबन्धक द्वारा वहॉ उपस्थित युवाओं को मोबाईल फ़ोन पर डिजिटल का पूर्ण परिक्षण दिया व उनकी समस्त जिज्ञासाओं की जानकारी दी।
प्रधानाचार्य वर्मा जी ने श्री घई द्वारा आयोजित परिशिक्षण शीविर के आयोजन को आज की आवश्यकता व श्री घई की दूरदिर्शतापूर्ण बताया व आभार व्यक्त किया।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live