रूद्रपुर 21 दिसम्बर- आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओ के निर्वहन हेतु नोडल अधिकारी/सह नोडल अधिकारी की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेश कुमार द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार मे ली गई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारी/सह नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उन्हे निर्वाचन हेतु जो भी दायित्व सौपे गये है, उनका निवर्हन पारदर्शिता से करे। जिलाधिकारी ने बताया जनपद मे पारदर्शी निर्वाचन कराने हेतु जनपद को 18 जोन व 111 सैक्टरो मे विभाजित किया गया है। उन्होने कहा निर्वाचन हेतु पीठासीन व मतदान अधिकारियो की जो ड्यूटी लगाई जा रही है, ड्यूटी लगाये जाने के साथ-साथ 30 प्रतिशत कर्मचारी आरक्षित भी रखे जाए ताकि आवश्यकता पडने पर उनकी ड्यूटी भी अन्यत्र लगाई जा सके। उन्होने कहा कौन अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी कहां लगाई गई है यह भी साफ्टवेयर व एक्सल शीट पर अंकित होनी चाहिए। उन्होने कहा जिन लोगो की ड्यूटी लगाई गई है उसमे कोड नम्बर भी अवश्य डाले। जिलाधिकारी ने कहा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अधिकारियो व कर्मचारियो को प्रत्येक तहसीलवार मतदान का प्रशिक्षण दिया जायेगा इसके लिए अभी से सभी तैयारिया पूर्ण कर ली जाए। 
 
स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा मतदाताओ को जागरूक कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रत्येक तहसील व ब्लाक मे कार्यक्रम आयोजित किये जाए साथ ही इसके प्रचार-प्रसार हेतु फ्लैक्सी व वाल पेंटिग भी की जाए। 
मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान मे जनपद मे 1318 मतदान केन्द्र है। उन्होने कहा मतदान कार्यो हेतु अभी तक 11135 अधिकारियो व कर्मचारियो का डाटा एनआईसी मे फीड कर लिया गया है ताकि आवश्यकतानुसार समय पर अधिकारियो व कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई जा सके।  
बैठक मे मु ख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी इला गिरी, प्रताप सिंह शाह, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, मुख्य कोषाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव सहित विधानसभा निर्वाचन हेतु नियुक्ति किये गये नोडल अधिकारी व सह नोडल अधिकारी उपस्थित थे।


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live