रूद्रपुर 15 जनवरी- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को सम्पादित कराने हेतु जनपद की 09 विधानसभाओ के 1318 मतदेय स्थल बनाये गये है। सुचारू एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जनपद को 18 जोन व 115 सैक्टरो मे विभाजित किया गया है। जनपद मे रूद्रपुर विधानसभा के अन्तर्गत कलैक्ट्रेट सभागार मे 387 पीठासीन अधिकारी व 138 मतदान अधिकारी प्रथम वही गदरपुर विधानसभा के 214 पीठासीन, 235 प्रथम मतदान अधिकारियो को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने कहा मतदेय स्थलो मे पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियो की अहम भूमिका होती है। उन्होेने कहा सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करे। उन्हे आज जो ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी दी जा रही है, उसकी गहनता से प्रशिक्षण ले। उन्होने कहा पोलिग के दिन प्रत्येक मतदेय स्थल पर 8 बजे से पूर्व मोक पोल अवश्य करवाया जाए। उन्होने कहा मतदान प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक सुचारू किया जाएगा। उन्होने कहा सांय 5 बजे जितने भी मतदाता लाईन पर है, उनसे मतदान अवश्य करवाया जाए। उन्होने कहा मतदान की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी पीठासीन अधिकारी मतदान प्रारम्भ की सूचना व प्रत्येक 2 घंटे मे मतदान के प्रतिशत की सूचना अपने सैक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायेंगे। उन्होने कहा क्रिटकल व वनरेवल बूथों पर माइक्रो आब्जरवर की भी नियुक्ति की जायेगी। उन्होने कहा प्रत्येक मतदेय स्थलो पर पीठासीन अघिकारियो  को पीठासीन डायरी दी जायेगी, वह नियमित रूप से भरी होनी चाहिए। सभी कार्मिको को पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी विस्तृत जानकारियां उपलब्ध कराई गई वही मास्टर ट्रेनर ईवीएम पंकज कुमार द्वारा बताया गया सभी कार्मिक ईवीएम की पूर्ण जानकारी ले कही पर कोई शंका आ रही है उसका समाधान यही पर करा ले ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पडे। कार्मिको को प्रशिक्षण के साथ-साथ स्ट्रीप शील, लेखा-जोखा आदि की जानकारी भी दी गई।
इस कार्यक्रम मे मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, आरओ राहुल गोयल, राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनर ललित मोहन रयाल, विवेक कुमार पंवार, सुशील कुमार त्रिपाठी ने भी प्रशिक्षण की जानकारियंा उपलब्ध कराई।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live