रूद्रपुर 15 जनवरी- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेश कुमार ने बताया विधानसभा सामान्य निर्वाचन को पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होने बताया इसी क्रम मे कलैक्ट्रेट के कक्ष नम्बर 7 मे मीडिया प्रबन्धन एवं अनुवीक्षण समिति ने कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। उन्होने बताया यह कमेटी समाचार पत्रों मे प्रकाशित हो रहे पेड न्यूज, विज्ञापनों के साथ-साथ विभिन्न इलैक्ट्रानिक मीडिया मे प्रसारित होने वाले पेड न्यूज व विज्ञापनो पर पैनी नजर रखेगी। उन्होने बताया कोई भी प्रचार सामग्री के प्रकाशन से पूर्व समिति से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होने कहा जो भी पम्फलेट व पोस्टर प्रकाशित किये जायेंगे, उसमे प्रकाशक का नाम, प्रिंटिग पे्रस व प्रचार सामग्री प्रकाशन की संख्या का उल्लेख होना आवश्यक है। निर्वाचन के दौरान किसी भी सरकारी सम्पत्ति पर कोई भी प्रचार सामग्री लगाने पर सम्बन्धित प्रत्याशी/पार्टी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जनपद के सभी केबल आपरेटर को निर्देश दिये है कि केबल टीवी के माध्यम से प्रत्याशियो द्वारा जो भी प्रचार-प्रसार कराया जायेगा, उसे पहले एमसीएमसी से प्रमाणित कराना होगा। प्रचार पर लिए जा रहे धनराशि का व्यौरा सम्बन्धित आरओ व मुख्य कोषाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे ताकि वह खर्च प्रत्याशी के खाते मे जोडा जा सके। 


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live