रूद्रपुर 21 जनवरी- जनपद मे विधानसभा सामान्य निवार्चन को देखते हुए स्वीप पे्रक्षक अभिषेक दयाल के साथ-साथ व्यय प्रेक्षक विक्रांत पाल सिंह व सी मोहन गोपू प्रत्याशियो द्वारा किये जा रहे खर्चो पर नजर रखने हेतु पहुँच  चुके है। इसी क्रम मे प्रेक्षको द्वारा जनपद मे निर्वाचन के सम्बन्ध मे की गई तैयारियो की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेश कुमार से ली व जनपद मे एमसीएमसी, कंट्रोल रूम, निर्वाचन कार्यालय व रूद्रपुर विधानसभा का नामंाकन कक्ष का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षको को बताया निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन कराने हेतु जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा पूरी तैयारियां की जा चुकी है। उन्होने बताया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे ही सारे कार्य कराये जा रहे है। उन्होने कहा आदर्श आचार संहिता के उल्घंन सम्बन्धी शिकायते जिस विधानसभा क्षेत्र से आ रही है, उनको गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है। उन्होने कहा प्रत्येक विधानसभा मे विडियो निगरानी दल, विडियो अवलोकन दल व उडनदस्ता दलो द्वारा 24 घंटे कार्य किया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा मे संयुक्त रूप से 09-09 टीमे बनाई गई है जो हर गतिविधियो पर अपनी नजर रखेंगी। उन्होने बताया कही से कोई शिकायत आने पर यह टीमे 10 मिनट के अन्दर सम्बन्धित स्थल पर पहुंच जायेंगी। उन्होने बताया जनपद की सभी विधानसभाओ मे प्रत्याशियो के नाम फाइनल होने पर एक बार पुनः पोलिग बूथो के क्रिटीकल व वर्निवल की समीक्षा की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन नामावलियो, मतदेय स्थल, ईवीएम, वीवीपेट, स्वीप कार्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिए जनपद मे स्वीप कार्यक्रम चलाये जा रहे है ताकि लोग जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई ने भी कानून व्यवस्था आदि के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक आलोक कुमार पाण्डेय, उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, एडीएम इला गिरी, नोडल अधिकारी स्वीप पीके सिंह, नोडल अधिकारी व्यय तृप्ति श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी यातायात विपिन कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live