रूद्रपुर 21 जनवरी- आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जपनद को प्राप्त कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट का जिला निर्वाचन  अधिकारी चन्द्रेश कुमार की अध्यक्षता मे एनआईसी मे प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। ईवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन से अब यह पता चल गया है कि कौन सी विधानसभा मे किस नम्बर की कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट मतदान हेतु प्रयोग मे लाई जायेगी। जनपद की 9 विधानसभाओ मे कुल 1322 मतदेय स्थल है, इन मतदेय स्थलो मे 1322 कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट की आवश्यकता होगी इसके अतिरिक्त 15 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट रिजर्व मे व 10 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट प्रशिक्षण हेतु रखी गई है। इस तरह आज कुल 1662 कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट का रेडमाइजेशन किया गया। रूद्रपुर विधानसभा मे इस बार रूद्रपुर विधानसभा की सभी 182 मतदेय स्थलो पर वीवीपेट का भी प्रयोग किया जायेगा इसके लिए 229 वीवीपेट का भी रेंडमाइजेशन किया गया। जसपुर विधानसभा के 141 मतदेय स्थलो हेतु 178, काशीपुर विधानसभा के 172 मतदेय स्थलो हेतु 216, बाजपुर विधानसभा के 153 मतदेय स्थलो हेतु 192, गदरपुर विधानसभा के 144 मतदेय स्थलो हेतु 180, रूद्रपुर विधानसभा के 182 मतदेय स्थलो हेतु 229, किच्छा विधानसभा के 141 मतदेय स्थलो हेतु 178, सितारगंज विधानसभा के 125 मतदेय स्थलो हेतु 157, नानकमत्ता विधानसभा के 136 मतदेय स्थलो हेतु 171 व खटीमा विधानसभा के 128 मतदेय स्थलो हेतु 161 सीयू व बीयू का रेंडमाइजेशन किया गया।  

इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, नोडल अधिकारी ईवीएम विनित कुमार, सह नोडल अधिकारी पंकज कुमार, एनआईसी के दीपक जौहरी, प्रीती जोशी, ओसी कलैक्ट्रेट एनएस नबियाल, बसपा के जिला प्रभारी नरेश ग्रोवर, सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, Ye Bhi Sikhte Hain, UK News Live