रुद्रपुर 18 जनवरी - आगामी विधान सभा चुनाव-2017 को दृश्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेष कुमार द्वारा कलक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय में निर्वाचन कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गई है। यह जानकारी देते हुए निर्वाचन कन्ट्रोल रुम के सह नोडल अधिकारी अनिल शर्मा द्वारा बताया गया कि निर्वाचन कन्ट्रोल रुम 24 घण्टे कार्य करता है। निर्वाचन कन्ट्रोल रुम का फोन न0-05944-250719 व टोल फ्री न0-1077 एवं मोबाईल न0- 7088736667 हैं। इन नम्बरों पर कोई भी व्यक्ति निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत का समाधान प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर निर्वाचन कन्ट्रोल रुम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण का संज्ञान लिया जाता है ताकि प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी भी आवष्यकता पडने पर निर्वाचन कन्ट्रोल रुम के मोबाईल नम्बर अथवा फोन नम्बर पर सम्पर्क स्थापित कर निर्वाचन सम्बन्धी अपनी जिज्ञासा अथवा समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। 


A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live