रुद्रपुर 18 जनवरी - जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेष कुमार ने विधान सभा चुनाव-2017 हेतु नामित नोडल/सह नोडल अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक कर निर्वाचन व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन कार्याें में लगे अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे निर्वाचन सम्बन्धी सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से पुनः निरीक्षण कर लें ताकि जो कमियां रह गयी हैं उन्हें समय रहते दुरुस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी/कर्मचारी चैकन्ना रहकर कार्य करें ताकि निर्वाचन व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की चूक न होने पाये। उन्होंने कहा कि जनता को यह विष्वास दिलाया जाय कि विधान सभा निर्वाचन भयमुक्त माहौल में षान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने मनपसन्द उम्मीदवार का चुनाव कर सकें। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्याें में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देष दिये कि वे निर्वाचन सम्बन्धी प्रषिक्षण कार्यक्रमों के प्रति गम्भीर रहते हुए प्रषिक्षण कार्यक्रमों में अनिवार्य रुप से प्रतिभाग करें ताकि उन्हें चुनाव कार्याें के बावत जो दायित्व दिये गये हैं वे उनका निर्वहन दक्षता के साथ कर सकें। उन्होंने सह नोडल अधिकारी मतदान/मतगणना कार्मिक अजय सिंह को निर्देष दिये कि प्रषिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति अवष्य दर्ज की जाय ताकि प्रषिक्षण कार्यक्रमों में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक किसी कारणवष प्रषिक्षण प्राप्त करने से वंचित रह गये हैं उन्हें 25 जनवरी को प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के कार्मिकों की आवष्यकता माइका्रें आब्जर्वर के रुप में पडती है, उनकी सूची तैयार कर कम से कम 50 लोगों को प्रषिक्षण प्रदान किया जाय ताकि र्किटीकल व वनरेबल बूथों पर माइका्रे आॅब्जर्वर तैनात किये जा सकें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देष दिये कि वोटिंग मषीनों के रैण्डमाईजेषन हेतु ठोस कार्य योजना बनायी जाय। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस जनपदभर में धूमधाम से मनाया जाय। इस अवसर पर वृह्द स्तर पर खेल, वाद-विवाद वं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं एवं रैलियों आदि के आयोजन के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरुक किया जाय। जिलाधिकारी सभी रिटर्निंग आॅफिसर/सहायक रिटर्निंग आॅफिसर को निर्देष दिये हैं कि वे अपने से सम्बन्धित विधान सभा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की सूची तैयार कर यह सुनिष्चित कर लें कि उनका नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज हो गया है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि इस बात का विषेश ध्यान रखा जाय कि किसी भी गणमान्य व्यक्ति का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होने से न छूटने पाये। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी टैण्ट/बेरिकेंटिंग को निर्देष दिये कि टैण्ट, फर्नीचर, बेरिकैंटिंग आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जायें। साथ ही उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य हेतु चिहिन्त बगवाडा मण्डी स्थल में चल रहे मरम्मत कार्यों का भी प्रतिदिन निरीक्षण किया जाय ताकि कार्य गुणवत्तायुक्त व समयबद्ध तरीके से सम्पन्न हो सकें। उन्होंने कहा बगवाडा मण्डी स्थल में गेस्ट हाऊस एवं षौचालय आदि के मरम्मत कार्य तीव्र गति से करवाये जायं ताकि निर्वाचन कार्याें में लगे कार्मिकों को किसी असुविधा का सामना न करना पडे। उन्होंने नोडल अधिकारी पोलिंग स्टेषन को निर्देष दिये कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर रैम्प, बिजली, पेयजल एवं षौचालय अािद व्यवस्थाओं का पुनः निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि कलक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है केन्द्र प्रभारी प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट आनन्द सिहं नबियाल को बनाया गया है। उन्होने बताया कि कन्ट्रोल रुम के नम्बर-05944-250719,1077 एवं मोबाईल नम्बर-7088736667 हैं। इन नम्बरों पर चुनाव सम्बन्धी जानकारी या समस्याओं को साझा कर सकते हैंै। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्याें में लगे जिन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अस्वस्थता के कारण मेडिकल अवकाष के लिए आवेदन किया गया है उनका मेडिकल अवकाष मेडिकल बोर्ड की जांच/अनुमति के बाद ही स्वीकृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल अवकाष हेतु आवेदन करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का 19 अथवा 21 जनवरी को विकास भवन स्थित षहीद उधमसिंह सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। मेडिकल टीम की जांच/संस्तुति के बाद ही सम्बन्धित कार्मिक को कार्य से मुक्त रखा जायेगा।   
 
   बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह षाह व ईलागिरी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी एचके जोषी, मुख्य षिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, जिला षिक्षा अधिकारी सुभागा आर्या व डीसी सती, मुख्य कृशि अधिकारी पीके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी एके मिश्रा, मुख्य पषु चिकित्साधिकारी रविन्द्र चन्द्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live