रूद्रपुर 17 जनवरी- विधानसभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेश कुमार ने आयकर विभाग के अधिकारियो की बैठक लेकर अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा सभी आयकर अधिकारी अपने क्षेत्र के रिटर्निग आफिसर से समन्यवय स्थापित कर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें। उन्होने कहा विभिन्न राजनैतिक दलो के लोग चुनाव को देखते हुए नकद धनराशि का आदान-प्रदान कर सकते है। इसके लिए सभी आरओ व आयकर विभाग के अधिकारी पैनी नजर रखे। उन्होने कहा आयकर अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय सम्बन्धी नियमो का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा जो नकद धनराशि निर्वाचन के दौरान ईधर-उधर ले जायी जा रही है, उसके उचित साक्ष्य होने चाहिए। बैठक मे जितेन्द्र कुमार सोनकर उपनिदेशक द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराई गई। आयकर अधिकारी राजकुमारी जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, अवधेश कुमार गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा व इस्थपा अली खंान खटीमा, सितारगंज व नानकमत्ता क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारियो से सम्पर्क कर कार्यवाही करंेगे। बैठक मे आरपी आर्य, सुधीर कुमार व सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत उपस्थित थे। 


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live