रूद्रपुर 19 जनवरी- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को निष्पक्ष व शांपिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से स्वीप प्रेक्षक अभिषेक दयाल जनपद मे पहुंच गये है। श्री दयाल द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम मे श्री दयाल ने आज किच्छा, रूद्रपुर व गदरपुर के कई क्षेत्रो मे जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो को देखा। श्री दयाल ने कहा जो लोग कभी भी मतदान करने नही जाते है वे अपनी स्वेच्छा से वोट डाले इसके लिए उन्हे अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। 

    श्री दयाल द्वारा मीडिया प्रमाणीकरण एवं मीडिया अनुवीक्षण कार्यालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा नामंाकन प्रक्रिया प्रारम्भ होने के बाद एमसीएमसी कार्यालय का कार्य बढेगा इसके लिए सभी समाचार पत्रों/इलैक्ट्रानिक चैनलो मे प्रकाशित व प्रसारित होने वाले विज्ञापनो, पेड न्यूजो पर पैनी नजर रखी जाए ताकि विज्ञापनो मे खर्च की जाने वाली धनराशि सम्बन्धित प्रत्याशी के खाते मे जोडी जा सके। उन्होने कहा स्वीप के अन्तर्गत आयोजित किये जाने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो की अधिक से अधिक कवरेज की जाए ताकि लोग वोट के महत्व को समझते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्यक करें। श्री दयाल द्वारा निरीक्षण के दौरान एमसीएमसी मे विभिन्न चैनलो से की जा रही मानिटरिंग का जायजा लेते हुए विभिन्न राजनैतिक दलो द्वारा विभिन्न प्रचार सामग्री आदि की स्वीकृति सम्बन्धी पंजिका व प्रपत्रो की भी जानकारी ली। प्रेक्षक को जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी इला गिरी व सचिव एमसीएमसी बीसी तिवारी ने बताया विभिन्न राजनैतिक दलो द्वारा एमसीएमसी कार्यालय मे स्वीकृति हेतु प्रस्तुत की जा रही प्रचार सामग्री की एमसीएमसी की टीम गहनता से जांच करने के बाद उसको प्रकाशित करने की इजाजत दे रही है। श्री दयाल द्वारा रूद्रपुर विधानसभा के नामंाकन कक्ष व कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्वीप पीके सिंह, प्रभारी कंट्रोल रूम एनएस नबियाल, एएमसीएमसी के सुन्दर सिंह खम्पा, बीसी बुधानी सहित अन्य लोग उपस्थ्ति थे।

A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live