रूद्रपुर 07 जनवरी- विधानसभा निर्वाचन-2017 को सम्पादित कराने हेतु आज जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेश कुमार द्वारा एनआईसी मे कार्मिको को प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया। प्रथम रेंडमाईजेशन में 1911 पीठासीन, 1943 प्रथम मतदान अधिकारी, 1880 द्वितीय मतदान अधिकारी, 1993 तृतीय मतदान अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। सिस्टम मे 12500 अधिकारी/कर्मचारियो का डाटा बेस फीड किया गया है। आज जिन अधिकारियो की ड्यूटी मतदान हेतु लगाई गई है, उन्हे 02 दिन के अन्दर ड्यूटी से सम्बन्धित आदेश दे दिये जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया जिन अधिकारियो की ड्यूटी मतदान केन्द्रो मे लगाई गई है उन्हे प्रथम प्रशिक्षण वह जिस तहसील मे कार्यरत है वही दिया जायेगा। उन्होेने बताया 11 जनवरी को जसपुर मे पूर्णानन्द तिवारी इण्टर कालेज, 12 जनवरी को काशीपुर आडिटोरियम (आईआईएम), 13 जनवरी बाजपुर केशोवाला डिग्री कालेज, 15 जनवरी को रूद्रपुर कलेक्ट्रेट व 15 जनवरी को ही गदरपुर क्षेत्र के लोगो को विकास भवन रूद्रपुर, 16 जनवरी को किच्छा मे गाॅधी हाॅल पंतनगर विश्विद्यालय, 17 जनवरी को महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट भवन सभागार व 18 जनवरी को नानकमत्ता क्षेत्र के कार्मिको को भी महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट भवन सभागार, 19 जनवरी को खटीमा ब्लाक सभागार मे प्रशिक्षण दिया जायेगा। द्वितीय रेंडमाईजेशन मे कार्मिको को यह पता चल पायेगा कि उन्हे किस विधानसभा मे चुनाव ड्यूटी करनी है। तृतीय रेंडमाईजेशन मे कार्मिको यह पता चलेगा कि उन्हे किस पोलिग बूथ पर ड्यूटी करनी है।
    रेंडमाईजेशन के समय मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश सिंह रावत, एनआईसी के दीपक जौहरी उपस्थित थे।

 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live