रूद्रपुर 07 जनवरी- विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियो की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेश कुमार ने कहा भारत निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार हम सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन करना होगा। उन्होने कहा किसी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नही करना चाहिए जो विभिन्न जातियो और धार्मिक या भाषायी समुदायो के बीच विद्यमान मतभेदो को बढाने या घृणा की भावना उत्पन्न करे। उन्होने कहा धार्मिक स्थलो पर कोई भी प्रचार-प्रसार व रैलियां निकालने का कार्य न किया जाए। उन्होने कहा राजनैतिक दल जिन स्थानो पर सभा करेंगे उसकी स्वीकृति पूर्व मे सम्बन्धित आरओ से अवश्य ले। उन्होेने कहा प्राईवेट स्थानो पर फ्लैक्सी, होर्डिग, झंडे व अन्य प्रचार साहित्य लगाने से पूर्व सम्बन्धित मालिक की लिखित अनुमति होनी चाहिए। उन्होने कहा प्रचार-प्रसार हेतु जो भी वाहन लिये जाते है, उसकी अनुमति भी पूर्व मे आरओ से ली जाए। उन्होने कहा जिन गाडियो की परमिशन ली गई है, उसकी परमिशन गाडी पर चश्पा करे। उन्होने कहा वोटरो को पोलिग स्टेशन तक लाने व ले जाने हेतु कोई भी राजनैतिक दल वाहनो का प्रयोग नही करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा राजनैतिक दलो द्वारा जो भी कार्यक्रम कराये जायेंगे उनके खर्चे की गणना हेतु प्रशासन द्वारा सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो के अन्तर्गत विडियो अवलोकन, विडियो निगरानी, स्थैतिक निगरानी टीम एंव उडनदस्ता दल गठित किये जा चुके है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा जो भी प्रचार सामग्री प्रकाशित की जाए उसमे मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम अवश्य अंकित हो साथ ही कितनी संख्या मे प्रकाशित की गई है उसका उल्लेख भी अवश्य किया जाए। प्रकाशित सामग्री की एक-एक प्रति अनुवीक्षण समिति एंव जिला निर्वाचन कार्यालय मे जमा करनी आवश्यक होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना की जा चुकी है। राजनैतिक दल के लोग भी कंट्रोल रूम के नम्बर पर कोई भी जानकारी ले व दे सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा प्रत्याशी निर्वाचन मे 28 लाख की सीमा तक खर्च कर सकते है। इसके लिए प्रत्याशी अलग से बैंक अकाउण्ट खोले ताकि खर्च किये गये धनराशि का ब्यौरा रखा जा सके। उन्होने कहा प्रत्याशी द्वारा 20 हजार से उपर खर्चो का भुगतान चैक द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि के सुझाव एवं शिकायतो को भी सुना और उन्हे आश्वस्त किया कि निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशो के अनुसार हर सम्भव शिकायतो का समाधान किया जायेगा। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदयी ने कहा किसी भी दशा मे कानून व्यवस्था का उलग्ंघन स्वीकार नही किया जायेगा। आदर्श आचार संहिता का उलंग्घ्न करने पर सम्बन्धित पार्टी/प्रत्याशी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा जिन स्थानो पर रैली, नुक्कड नाटक आदि कार्यक्रम किये जा रहे है, उसकी परमिशन पूर्व मे सम्बन्धित आरओ से ले व उसकी जानकारी सम्बन्धित थाना व चैकियो को भी उपलब्ध कराये। उन्होने कहा चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव द्वारा निर्वाचन मे खर्च की जा रही धनराशि की रिपोर्टिग व रख-रखाव के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गईं। नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता इला गिरी द्वारा आदर्श आचार संहिता के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। 
  बैठक मे उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, एसडीएम पंकज उपाध्याय, भाजपा के हरीश सुखीजा, अमित नारंग, हरीश भट्, तरूण दत्ता, केके दास, कांग्रेस के जगदीश तनेजा, बाबू खान, विजय अरोरा, कैलाश अग्रवाल, आरके अग्रवाल उपस्थित थे। 

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live