जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेश कुमार ने बताया प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए विडियो अवलोकन/विडियो निगरानी/स्थैतिक निगरानी टीम एवं उडनदस्ता दल गठित किये जा चुके है। इन दलो द्वारा अपने क्षेत्र मे कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। जिलाधिकारी ने समस्त रिटर्निग आफिसरो को निर्देश दिये है कि वे अपने क्षेत्र मे उपरोक्त समस्त टीमो को तत्काल क्षेत्र मे कार्य करने हेतु निर्देशित करते हुए दैनिक सूचना की प्रगति जिला निर्वाचन कार्यालय मे उपलब्ध कराये।
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया मतदाता की संतुष्टि के लिए नकदी, शराब या अन्य किसी वस्तु का वितरण दण्डनीय अपराध है। उन्होने बताया निर्वाचन के दौरान नकदी, शराब या अन्य वस्तु के वितरण पर नजर रखने के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अधीन उडनदस्ते बनाये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील की कि उडनदस्तो द्वारा बचने के लिए कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचन के दौरान किसी निर्वाचन क्षेत्र मे बहुत बडी मात्रा मे नकदी ले जा रहा है तो उसके धन के श्रोत और उसके अन्तिम प्रयोग को दर्शाने वाले समुचित दस्तावेज साथ रखे। 


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live