रूद्रपुर 06 जनवरी- कलैक्ट्रेट सभागार मे उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह की अध्यक्षता में इलैक्ट्रानिक कारपोरशन आॅफ इण्डिया लि0 के सीनियर मैनेजर शशिभूषण पुरोहित, इंजीनियर मनीष गौतम, रिंकु कुमार व जितेन्द्र कुमार द्वारा जनपद के सभी आरओ, एआरओ को व निर्वाचन से जुडे अधिकारियो को वीवीपेट की विस्तृत जानकारी व वीवीपेट को प्रयोग करने की विधि विस्तार से बताई। श्री पुरेेाहित द्वारा बताया गया सीयू, बीयू व वीवीपेट के आपसी कनैक्शन लूज नही होने चाहिए। उन्होेने कहा मशीन को चुनाव स्थलो को ले जाते समय उसके सारे कनैक्सन को डिसकनेक्ट कर दे। पुरोहित द्वारा ईवीएम से वीवीपेट को जोडने हेतु केबिल सम्पर्क प्रक्रिया, वीवीपेट पर पेपर रोल लगाना, पेपर रोल कम्पार्टमेंट की विस्तृत जानकारी दी गई। उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने बताया जनपद मे निर्वाचन आयोग द्वारा 241 वीवीपेट मशीने उपलब्ध कराई गई है। रूद्रपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 182 मतदेय स्थलो मे वीवीपेट मशीने लगाई जायेंगी। उन्होने बताया चुनाव आयोग द्वारा अन्य विधानसभाओ मे भी प्रयोग के रूप में यदि कुछ मतदेय स्थलो पर वीवीपेट लगाने की अनुमति दी जाती है तो उनमे भी वीवीपेट लगाये जायेंगे। आज जिन लोगो को वीवीपेट का प्रशिक्षण दिया गया, वे अपने निर्वाचन क्षेत्रो मे मास्टर ट्रेनर के रूप मे लोगो को वीवीपेट की जानकारी उपलब्ध करायेंगे। वीवीपेट का प्रशिक्षण उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र, पंकज उपाध्याय, दयानन्द सरस्वती, पीएस राणा, विनोद कुमार, नरेश दुर्गापाल सहित सभी एआरओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 


Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live