रूद्रपुर 10 जनवरी- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार एवं एसएसपी सेंथिल अम्बुदई ने आज विधान सभा निर्वाचन-2017 के अन्तर्गत होने वाले मतगणना स्थल मण्डी परिसर बगवाडा का संयुक्त रूप से बारिकी से जायजा लिया तथा मातहत अधिकारियो को आवष्यक निर्देष दिये । उन्होंने अधिकारियों द्वारा मतगणना विधानसभावगार बनाये गये मैप का भी निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये जो मरम्मत व निर्माण कार्य संचालित है उन्हें गुणवत्ता के साथ यथा समय पूरा कर लिया जाय। गौरतलब है कि विधान सभा निर्वाचन की मतगणना आगामी 11 मार्च को बगवाडा मण्डी में सम्पन्न होगी। जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम स्थल,विधान सभावार मतगणना स्थल,मीडिया सेंण्टर,अतिथि गृह एवं बैरिकेटिंग स्थलों का बारीकी से जायजा लिया । उन्होंने अवर अभियंता लोनिवि एसपी नेगी को निर्देष दिये कि स्ट्रांग रूम मजबूत बनाये जाय तथा मतगणना स्थलों को भी सुविधा जनक बनाया जाय एवं छत में वाटरप्रुफ टैंट लगाये जायेगे साथ ही जनता के आवागमन मार्गो में भी बेरिकेटिग लगाई जायेगी। पोलिग पार्टियां भी अपने गतंव्य स्थलों को बगवाडा से ही प्रस्थान करेगी तथा मतदान सामग्री जिन कक्षों में रखी जाय उनकी सुरक्षा व मजबूती पर विषेश ध्यान दिया जाय।

      बताया गया कि विधान सभावार दो-दो स्ट्रांग रूम कुल 18 स्ट्रांग रूम बनाये जायेगे जिनमें एक रूम में ईवीएम तथा दूसरे रूम में ईवीएम के खाली बाॅक्स रखें जायेगें। इसके उपरान्त डीएम व एसएसपी ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ निर्वाचन आॅबजरवरों हेतु पंतनगर स्थित अतिथि गृहों का मुआयना किया तथा अधिकारियों को पुख्ता व्यवस्थायें षीघ्र पूरा करने के निर्देष दिये।
      इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह,डीजीएम विद्युत अनिल कुमार ,एई लोनिवि एसपी सिंह,विष्व विजय सिंह,एनपी सिंह,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश सिंह रावत,आशा गोस्वामी आदि लोग उपस्थित थें। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live