रूद्रपुर 26 जनवरी- देश का 68वां गणतंत्र दिवस जनपदभर में अकीदत के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय कलक्ट्रेट  में जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार ने प्रातः 9.30 बजे राष्ट्रध्वज फहराया राष्ट्ररगान के बाद संबिधान में उल्लिखित संबिधान की प्रतिज्ञा को दोहराया गया। उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । 
 
अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने बताया कि भारतीय संबिधान 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में तैयार होकर 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ । उन्होंने कहा भारतीय संबिधान एक ग्रथ है जो देश के नागकिरों द्वारा नागरिकों के लिये नागरिक पर लागू किया गया है तथा जिसकी अवधारणा सभी नगारिकों के हित व विकास के लिये सुरक्षित है। आज का दिन हमारे लिये आत्म विष्लेशण का दिन है उन्होंने आह्वान किया संबिधान की अवधारणा को आत्मसात करते हुये देश में व्याप्त सामाजिक बुराईयों,जातिवाद आदि रूढिवादी विचारों को समाप्त कर विकास के मार्ग को प्रशस्त करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हजारों कुर्वानिर्यो के बाद देश आजाद हुआ हमें उन बलिदानों को याद करते हुये लोकतंत्र को अक्षुण्य रखने का संकल्प लेना होगा। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की आने वाली 15 फरवरी को निर्भय होकर जागरूक रहते हूुये अपने मत का अवष्य प्रयोग करे तथा देश के उज्ज्वल भविश्य निर्माण में भागीदार बने। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने तिरंगा फहराया तथा राश्ट्रगान के पष्चात् मातहतों को संबिधान की प्रतिज्ञा दिलायी । 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह षाह व ईला गिरी,डिप्टी कलक्टर डीपी सिंह, एसडीएम पंकज उपाध्याय, ओसी एनएस नबियाल,डीएसओ विपिन कुमार ,आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0अनिल षर्मा,सहायक मनोरंजन कर आयुक्त सुन्दर सिंह खम्पा,बीसी बुधानी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीष सिंह रावत के आलावा खडक राम आर्य,गणेष चन्द्र विपिन पंत,समेत बडी संख्या में कर्मचारी अधिकारी मौजूद थें। कार्यक्रम का संचालन गोपाल दत्त पाण्डे व देवाषीश चक्रवती द्वारा किया गया है । इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दर्षन सिंह ,दिलीप सिंह आश्रित विद्या देवी,प्रीतम कौर,राम सखी,सरस्वती देवी आदि मौजूद थें।


A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live