विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 को दृश्टिगत रखते हुए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह द्वारा जानकारी दी गई कि 10 जनवरी,2017 को हुए निर्वाचक नामावलियों के अन्तिम प्रकाशन के अनुसार जनपद में कुल 1127712 मतदाता है जिनमें 598618 पुरुश मतदाता एवं 529094 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में सामान्य मतदाता कुल 1123061 एवं सविर्स मतदाता कुल 4651 हैं। उन्होंने बताया कि विधान सभा जसपुर में कुल 115769 मतदाता हैं। इसी प्रकार विधानसभा काशी
पुर में 152123 मतदाता, बाजपुर में 136399, गदरपुर में 121342, रुद्रपुर में 159348, किच्छा में 120275, सितारंगज में 107571, नानकमत्ता में 108607 एवं खटीमा में 106278 मतदाता हैं। एडीएम ने बताया कि जनपद के कुल 1127712 मतदाताओं हेतु जनपद में कुल 721 मतदान केन्द्र एवं कुल 1322 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।
 

]A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live