रूद्रपुर 27 फरवरी- 11 मार्च को होने वाली मतगणना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां प्रारम्भ कर ली गई है। इसी क्रम मे आज मतगणना कार्य मे लगाये जाने वाले मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक व माइक्रो आब्र्जरवर का एनआईसी में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेश कुमार द्वारा रेंडमाइजेशन कर कार्मिको की ड्यूटी लगाई गई। कम्प्यूटर मे 1080 कार्मिको का डाटा फीड किया गया था। रेंडमाइजेशन से 486 कार्मिको की ड्यूटी लगाई गई जिसमे 156 मतगणना सुपरवाइजर, 156 मतगणना सहायक व 174 माइक्रो आब्र्जरवर है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया मतगणना का कार्य बगवाडा मण्डी मे किया जायेगा। उन्होने बताया जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रूद्रपुर व किच्छा विधानसभाओ की गिनती हेतु गणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जायेगी, इसके अलावा 01 टेबल आरओ की होगी जिसमे डाक मतपत्रों की गिनती की जायेगी इसी प्रकार सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा विधानसभाओ की मतगणना हेतु 12-12 टेबल लगाई जायेंगी इसके अलावा 01 टेबल आरओ की होगी जिसमे डाक मतपत्रो की गिनती की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया प्रत्येक विधानसभा मे 03 टेबल रिजर्व मे रखी जायेंगी। रेंडमाइजेशन के समय नोडल अधिकारी कार्मिक आलोक कुमार पाण्डेय, उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, ओसी कलेक्ट्रेट एनएस नबियाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत, डीडीओ अजय सिंह, आदि उपस्थित थे।


A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live