रुद्रपुर 01 फरवरी- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेश कुमार द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के अन्तर्गत नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी की जानकारी, आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही, अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही, शस्त्र लाईसेंस जमा करने सम्बन्धी सूचना, निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों के प्रशिक्षण एवं ईवीएम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 95 प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन किया गया था, स्कूटनी में 05 प्रत्याशियों के नाम खारिज करने के बाद 90 प्रत्याषी चुनाव मैदान में रह गये थे। आज 10 प्रत्याषियों द्वारा नाम वापसी की गई है। जिसके अनुसार अब जनपद में कुल 80 प्रत्याशि चुनाव मैदान में रह गये हैं। 
 
जिलाधिकारी ने बताया विधान सभा सीट जसपुर से निर्दलीय विनय रोहेला, काशीपुर से सपा के इन्द्र सिंह व निर्दलीय असरार अहमद, बाजपुर से निर्दलीय मंगत सिंह, गदरपुर व किच्छा से निर्दलीय शिल्पी अरोरा, सितारंगज से निर्दलीय भावतोश, नवनीत कौर व दीपक कुमार एवं खटीमा से निर्दलीय विक्रम चन्द्र द्वारा नाम वापस ले लिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया जिला प्रषासन व पुलिस प्रशासन द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कार्मिकों को द्वितीय प्रषिक्षण 06 फरवरी को जसपुर/काशीपुर, 07 फरवरी को बाजपुर/गदरपुर, 08 फरवरी को सितारगंज/नानकमत्ता, 09 फरवरी को किच्छा/खटीमा व 10 फरवरी को रुद्रपुर में दिया जायेगा। उन्होंने बताया ईवीएम व कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाईजेषन 02 फरवरी को किया जायेगा। रैण्डमाईजेषन के बाद कौन सी ईवीएम किस पोलिंग बूथ पर जायेगी व किस कार्मिक की डृयूटी किस विधान सभा क्षेत्र में लगेगी यह पता चल जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोई भी प्रत्याषी/अभिकर्ता कोई भी प्रचार सामग्री बिना अनुमति के नहीं लगायेगें और न ही बिना अनुमति के दूसरे जनपदों से प्रचार सामग्री लेकर आयेगें। उन्होंने बताया जनपद में आबकारी विभाग की टीम द्वारा 597 छापे मारे गये, 66 लोग की गिरफ्तारी की गई, 2915 वाह्नों की चैंकिंग की गई, 04 वाह्न सीज किये गये एवं 12852 लीटर षराब पकडी गई। उन्होंने बताया कि आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन करने परं जनपद में कुल 14 लोगों को आरओ द्वारा कारण बताओ नोटिस दिये गये व सभी मामलों को निस्तारित भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा कुल 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जबकि उडनदस्ता टीम द्वारा 01 व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि गुण्डा एक्ट के तहत जनपद में कुल 81 लोगों को जिला बदर किया गया है साथ ही सम्बन्धित थाना प्रभारी को वेरिफिकेषन के निर्देष दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 9513 षस्त्रों हेतु लाईसंेस जारी किये गये थे जिनमें से 9023 शस्त्र जमा हो गये है। षेश रहे षस्त्रों में ऐसे शस्त्र शामिल हैं जिनके धारक जनपद से बाहर है व कुछ शस्त्र बैंको एवं सार्वजनिक उपक्रमों को उपलब्ध कराये गये हंै। उन्हांेने बताया कि पोस्टल बैलेट पेपर छपने हेतु भेज दिये गये हैें। साथ ही उन्होंने बताया कि विधान सभा रुद्रपुर में पोस्टल बैलेट आॅनलाईन भेजे जायेगें। इसके अलावा केवल विधान सभा रुद्रपुर में ही इस बार वीवीपेट का प्रयोग किया जायेगा, जिसमें मतदाता यह देख सकेगें कि जो सिम्बल मतदाता ने दबाया है उसका वोट उसी सिम्बल को गया है अथवा नहीं। जिलाधिकारी ने बताया कि 02 फरवरी को सभी प्रत्याषियों को आदर्ष आचार संहिता की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही निर्वाचन व्यय विवरण दिये जाने सम्बन्धी प्रपत्रों को भरने का प्रषिक्षण भी दिया जायेगा। वहीं वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक संेथिल अबुदई कृश्णराज ने बताया कि जनपद में 04 कम्पनी पैरामिट्रिक फोर्स पहुंच गई है जिसका फ्लैग मार्च भी कराया गया। उन्होंने बताया कि इस फोर्स के द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चैंकिग अभियान चलाया जायेगा। 
   इस अवसर पर अपर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह षाह व ईलागिरी सहित पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।


A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live