रूद्रपुर 11 फरवरी- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पोलिग बूथो को भेजे जाने वाले कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट सीलिंग का कार्य बगवाडा मण्डी मे किया जा रहा हैं। उक्त जानकारी देते हुए उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया सभी विधानसभाओ के आरओ की उपस्थिति मे यह कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया रूद्रपुर विधानसभा मे प्रयोग मे लाई जाने वाली वीवीपेट मशीनो का भी सीलिंग का कार्य किया जा रहा है। श्री शाह ने बताया रेंडमाईजेशन के अनुसार जिस मतदेय स्थल हेतु जिस ईवीएम का आवंटन हुआ है, उसी के अनुसार ईवीएम तैयार की जा रही है। सभी आरओ द्वारा अपनी विधानसभा की बैलेट यूनिट मे मतपत्र की सेंटिग कर कंट्रोल यूनिट मे प्रत्याशी सैट किया जा रहा है तथा कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट मे एड्रेस टैग पिंक पेपर शील इत्यादि निर्धारित मानको के अनुसार लगाई जा रही है। उन्होने कहा 10 प्रतिशत ईवीएम रिजर्व के लिए भी तैयार की जा रही है। श्री शाह ने बताया इस बार सभी मतदान केन्द्रो मे मतदान सहायता केन्द्र बनाये जा रहे है जिसमे बीएलओ, लेखपाल, आंगनबाडी कार्यकर्ती, आशा कार्यकर्ती व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बैठेंगे। प्रत्येक बूथ मे उपरोक्त मे से 03 लोग आवश्यक रूप से मतदाता सहायता केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। 


A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live