रूद्रपुर 20 फरवरी- प्रदेश मे आ रहे भूकम्पो को देखते हुए उत्तराखण्ड शासन बेहद गम्भीर है। इसी क्रम मे आज भूकम्प या आपदा आने पर जनपद स्तरीय आपदा प्रबन्धन टीम किस प्रकार कार्य करे को लेकर सभी जनपदो के साथ प्रमुख सचिव एस रामास्वामी व राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के आईआरएस विशेषज्ञ वीके दत्ता द्वारा वीडियो काफ्रेंस कर जनपद स्तरीय अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वीडियो काफे्रंस के माध्यम से टेबल टाक अभ्यास के दौरान मुख्य सचिव एस रामास्वामी द्वारा सभी जनपदो से अपेक्षा की कि वे आगामी दिनो मे होने वाले माॅक ड्रिल (कृतिम अभ्यास) को गंभीरता से ले जिससे आपदा आने पर बेहतर प्रबन्धन किया जा सके। राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के आईआरएस विशेषज्ञ वीके दत्ता ने कहा जनपद स्तर पर हम जितना अधिक कृतिम अभ्यास कर पायेंगे उसी के अनुसार हम आपदा आने पर बचाव के प्रति अच्छा कार्य कर सकते है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड आपदा के प्रति बेहद संवेदनशील है निकट भविष्य मे किसी बडे भूकम्प की संभावना से इंकार नही किया जा सकता इसके बचाव का एक ही रास्ता है हम स्वयं को तैयार करने के साथ-साथ लोगो को जागरूक करे। उन्होने कहा माॅक ड्रिल के समय जो भी टास्क फोर्स की टीमो का गठन किया जाता है उसमे डाक्टर की टीम, एम्बुलेंस, जेसीबी, बुलडोजर, पानी विद्युत सुचारू करनेे हेतु टीम, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, रेडक्रास, होमगार्ड, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम होनी आवश्यक है साथ ही इनका आपसी तालमेल ठीक हो। उन्होने कहा आपदा के समय जहां पर भी रिलीफ कैंप बनाये जाने है, वह जगह पहले से चिन्हित होनी चाहिए। उन्होने कहा आपदा के समय पहला घंटा बचाव कार्य हेतु गोल्डन आवर होता है इसलिए आपदा के तुरन्त बाद राहत कार्यो मे जुड जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगो की जान बचाई जा सके। उन्होने कहा आपदा के समय अक्सर टेलीफोन व मोबाइल टावर कार्य करना बन्द कर देते है, इस स्थिति मे जनपद के पास पर्याप्त मात्रा मे वायरलैस व सैटेलाइट फोन उपलब्ध होने चाहिए। उन्होने कहा आपदा के समय जो भी कार्य करना है, उसकी रूपरेखा शीघ्र तय कर रूपरेखा के अनुसार की कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा माॅक ड्रिल से जिले के पास अपने क्या रिसोर्स है इसमे जनपद की क्षमता के बारे मे जानकारी हो जाती है। 
वीडियो काफ्रेंस मे जनपद से मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होने बताया इसी क्रम मे जनपद मे 22 फरवरी को माॅक ड्रिल का आयोजन किया जाना है जिसमे जनपद अपनी क्षमताओं को जांचेगा व राज्य सरकार के साथ अपनी कमियो को सांझा करेगा। 
वीडियो काफ्रेंस मे सचिव आपदा प्रबन्धन अमित नेगी, वीवी गणनायक, वीके सिंह, अधिसाशी निदेशक आपदा प्रबन्धन डा0 पीयुष रौतेला, जनपद से सीएमओ एचके जोशी, लोनिवि के जीसी विश्वकर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, मुख्य कोषाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तत, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live