रूद्रपुर 08 फरवरी- प्रदेश मे आ रहे भूकम्प को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। विगत दिन आये भूकम्प को देखते हुए जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार ने कल देर रात आपात बैठक बुलाई। सर्वप्रथम रात 9.30 बजे जिला आपदा प्रबन्धन केन्द्र से साइरन बजाया गया। साइरन की आवाज सुनकर सभी नोडल अधिकारी आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अन्तर्गत इंसीडेेंट रिसपोंस सिस्टम प्रणाली के अन्तर्गत नियुक्त किये गये सभी नोडल अधिकारी उपस्थित हो गये। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देश देते हुए कहा उत्तराखण्ड भूकम्प की दृष्टि से जोन 4 व 5 मे आता है, भूकम्प की दृष्टि से सम्पूर्ण उत्तराखण्ड संवेदनशील है। उन्होने कहा भूकम्प की बढती हुई आवृति किसी बडे भूकम्प का ईशारा हो सकता है, इसके लिए सभी अधिकारियो को समय रहते सभी तैयारी पूर्ण करनी चाहिए एवं 24 घंटे अपने को तैयार रखना होगा। उन्होने कहा आईआरएस प्रणाली मे जिस नोडल अधिकारी जो दायित्व दिये गये है, उन दायित्वो का अध्ययन कर उस पर खरे उतरने की कोशिश करे। उन्होने कहा इस कार्य मे किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल शर्मा को निर्देश देते हुए कहा वे जनपद के सभी ग्रामो से 03-03 ग्राम वासियो के फोन नम्बर आपदा कंट्रोल रूम मे अवश्य रखे ताकि आपदा आने पर सम्बन्धित लोगो से क्षेत्र की जानकारी ली जा सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदयी ने बताया भूकम्प की स्थिति से निपटने को पूरा पुलिस प्रशासन सतर्क है एवं विगत दिन आये भूकम्प के दौरान सभी पुलिस चैकियो द्वारा आपदा कंट्रोल रूम को स्थिति की जानकारी आधे घंटे के अन्दर उपलब्ध करा दी गई थी।
    अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने सभी अधिकारियो को सौपे गये दायित्वो व उसकी तैयारियो की जानकारी दी। आपात बैठक मे जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, एआरटीओ नन्द किशोर, मुख्य कोषाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रविन्द्र चन्द्रा, लोनिवि के जीसी विश्वकर्मा, पीसी पंत, सिंचाई, जल निगम, जल संस्थान सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। 

A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live