रुद्रपुर 08 फरवरी - विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के अन्तर्गत 15 फरवरी को आयोजित होने वाले मतदान कार्यक्रम को दृश्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रेष कुमार ने जनपद की सभी विधान सभा क्षेत्रों हेतु तैनात किये गये रिटर्निंग आॅफिसर (आरओ) के साथ कलक्ट्रेट सभागार में आवष्यक बैठक कर जरुरी दिषा-निर्देष दिये। उन्होंने सभी आरओ को निर्देष दिये कि वे अपने से सम्बन्धित विधान सभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि जनपद में कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन दिखाई दे तो तुरन्त ही सम्बन्धित प्रत्याषी को नोटिस जारी कर आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जाय। इसके अलावा बैठक में सभी आरओ के साथ विचार विमर्ष करने के बाद जनपद के वनरेबल व क्रिटीकल मतदेय स्थलों को चिहिन्त किया गया ताकि इन मतदेय स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की 09 विधान सभा क्षेत्रों में 150 मतदेय स्थलों को वनरेबल व 160 मतदेय स्थलों को क्रिटीकल श्रेणी में रखा गया है, जिसके अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र जसपुर में 19 मतदेय स्थलों को वनरेबल व 19 मतदेय स्थलों को क्रिटीकल श्रेणी में रखा गया हैं। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र काषीपुर में 09 मतदेय स्थलों को वनरेबल व 16 मतदेय स्थलों को क्रिटीकल, विधान सभा क्षेत्र बाजपुर में 28 मतदेय स्थलों को वनरेबल व 23 मतदेय स्थलो को क्रिटीकल, विधान सभा क्षेत्र गदरपुर में 21 मतदेय स्थलों को वनरेबल व 22 मतदेय स्थलों को क्रिटीकल, विधान सभा क्षेत्र रुद्रपुर में 27 मतदेय स्थलों को वनरेबल व 11 मतदेय स्थलों को क्रिटीकल, विधान सभा क्षेत्र किच्छा में 12 मतदेय स्थलों को वनरेबल व 26 मतदेय स्थलों को क्रिटीकल, विधान सभा क्षेत्र सितारंगज में 21 मतदेय स्थलों को वनरेबल व 28 मतदेय स्थलों को क्रिटीकल, विधान सभा क्षेत्र नानकमत्ता में 08 मतदेय स्थलों को वनरेबल व 10 मतदेय स्थलों को क्रिटीकल एवं विधान सभा क्षेत्र खटीमा में 05 मतदेय स्थलों को वनरेबल एवं 15 मतदेय स्थलों को क्रिटीकल श्रेणी में रखा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान दिवस पर मतदान प्रक्रिया व अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जनपद के कुल 43 मतदेय स्थलों पर फोटोग्राफी की जायेगी, 21 मतदेय स्थलों पर विडियोग्राफी की जायेगी एवं 48 मतदेय स्थलों पर माइका्रें आब्जर्वर तैनात किये जायेगें। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र जसपुर में 03 मतदेय स्थलों की फोटोग्राफी, 02 मतदेय स्थलों की विडियोंग्राफी होगी व 05 मतदेय स्थलो पर माईका्रें आब्जर्वर तैनात किये जायेगें। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र काषीपुर में 06 की फोटोग्राफी, 02 की विडियोग्राफी व 06 मतदेय स्थलों पर माईक्रों आब्जर्वर, विधान सभा क्षेत्र बाजपुर में 05 की फोटोग्राफी, 03 की विडियोग्राफी व 05 मतदेय स्थलों पर माईका्रें आब्जर्वर, विधान सभा क्षेत्र गदरपुर में 05 की फोटोग्राफी, 02 की विडियोग्राफी व 05 मतदेय स्थलों पर माईका्रें आब्जर्वर, विधान सभा क्षेत्र रुद्रपुर में 06 की फोटोग्राफी, 03 की विडियोग्राफी व 06 मतदेय स्थलों पर माईक्रों आब्जर्वर, विधान सभा क्षेत्र किच्छा में 06 की फोटोग्राफी, 03 की विडियोग्राफी व 06 मतदेय स्थलों पर माईक्रों आब्जर्वर, विधान सभा क्षेत्र सितारगंज में 02 की फोटोग्राफी, 02 की विडियोग्राफी व 03 मतदेय स्थलों पर माईक्रों आब्जर्वर, विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता में 05 की फोटोग्राफी, 02 की विडियोग्राफी व 05 मतदेय स्थलों पर माईका्रें आब्जर्वर एवं विधान सभा क्षेत्र खटीमा में 05 मतदेय स्थलों की फोटोग्राफी, 02 की विडियोग्राफी व 05 मतदेय स्थलों पर माईक्रों आब्जर्वर तैनात किये जायेगें।  जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा जनपद के कुल 22 मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल तैनात किया जायेगा जिसमें से विधान सभा जसपुर के 03 मतदान केन्द्रों पर, काषीपुर के 03, बाजपुर के 03, गदरपुर के 02, रुद्रपुर के 03, किच्छा के 02 सितारंगज के 03, नानकमत्ता के 01 एवं खटीमा के 02 मतदान केन्द्रों में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल तैनात किया जायेगा। वहीं जनपद के कुल 25 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग की जायेगी जिसमें से विधान सभा जसपुर के 02 मतदेय स्थलों, काषीपुर के 03, बाजपुर के 03, गदरपुर के 02, रुद्रपुर के 03, किच्छा के 03, सितारंगज के 03, नानकमत्ता के 03 एवं खटीमा के 03 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग की जायेगी। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि मतदान दिवस पर सैक्टर मजिस्ट्रेट व सैक्टर पुलिस आॅफिसर एक साथ एक ही वाह्न एवं जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस आॅफिसर एक साथ एक ही वाह्न का प्रयोग कर स्थलीय निरीक्षण करेगें।  वहीं वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक संेथिल अबुदई ने निर्देष दिये कि जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सभी रिटर्निंग आॅफिसर आपस में समन्वय बनाकर ही कार्य करें ताकि मतदान कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हो सके। 

     बैठक में एडीएम ईलागिरी, आब्जर्वर  अनिल कुमार गुप्ता, कृश्ण कुनाल, पीसी किषन, वेणूधर बेहरा, अरविन्द कुमार, सुरेन्द्र कुमार, विका्रन्त पाल व मोहन गोपू, आरओ पंकज उपाध्याय, युक्ता मिश्र, नरेष दुर्गापाल, विनोद कुमार, डीपी सिंह, विजयनाथ षुक्ल, दयानन्द सरस्वती, पूरन सिंह राणा व राहुल कुमार गोयल उपस्थित थे। 

A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live