रुद्रपुर 08 मार्च - अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह षाह ने जनपद में आधार पंजीकरण हेतु नामित सीएचसी, नेकटोन, कार्वी एवं एनएसडीएल ऐजेन्सियों के संचालकों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में आधार पंजीकरण कार्याें की समीक्षा कर आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। उन्होंने ऐजेन्सी संचालकों को  निर्देष दिये कि आधार पंजीकरण से वंचित 0 से 05 वर्ष  एवं 05 से 18 वर्ष  आयु वर्ग के बच्चों के आधार पंजीकरण हेतु विषेश अभियान चलाया जाय ताकि जनपद में निवासरत षतप्रतिषत लोगों के आधार कार्ड बन जायें। उन्होंने कहा कि लोगों को यह जानकारी नहीं है कि 0 वर्ष से 05 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के भी आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं, इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किये जाये ताकि सभी अभिभावक अपने बच्चों का आधार पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित हो सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि 05 से 18 वर्श आयु वर्ग एवं 18 वर्श से ऊपर आयु वर्ग के जिन लोगों के आधार कार्ड अभी तक नहीं बन पाये हैं उनका आधार पंजीकरण भी षीघ्र कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि जो लोग आधार पंजीकरण नहीं करवा रहे हैं उन लोगों को जागरुक किया जाय कि प्रत्येक व्यक्ति का आधार कार्ड बनाया जाना आवष्यक है चाहे वह किसी भी आयु वर्ग का क्यों न हो, आधार कार्ड सभी के लिए जरुरी है। एडीएम ने जनपद की जनता से अपील की है कि वे अपने निकटतम आधार पंजीकरण केन्द्र पर पहुंचकर अपना एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार पंजीकरण अवष्य करवायें। उन्होंने बताया कि नवीन आधार कार्ड निःषुल्क बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों के आधार कार्ड बन गये हैं किन्तु वे कार्ड में किसी प्रकार का संषोधन करवाना चाहते हैं तो निर्धारित षुल्क देकर अपने आधार कार्ड में संषोधन भी करवा सकते हैं। 
  बैठक में ई-डिस्ट्रिक मेनेजर जातवेद पाण्डे सहित आधार पंजीकरण हेतु नामित ऐजेन्सियों के संचालक उपस्थित थे।
 
A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live