रूद्रपुर 09 मार्च - विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 की गणना 11 मार्च को प्रातः 8 बजे से मण्डी परिसर बगवाडा मे की जायेगी। इसी क्रम मे आज एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे मतगणना सुपरवाईजर व मतगणना सहायको को मतगणना का द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार ने कहा मतगणना निर्वाचन का एक महत्पूर्ण पहलू है इसलिए निष्पक्ष व पारदर्शी मतगणना के साथ-साथ मतगणना हाल मे अनुशासन बनाये रखना कार्मिको की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होने कहा जिस मतगणना सुपरवाइजर व सहायक की ड्यूटी जिस टैबल पर लगाई है वह उसी टेबल पर कार्य करेंगे उन्हे अन्य टेबल पर जाने की अनुमति नही दी जायेगी। उन्होने कहा सभी अधिकारी/कार्मिक, विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रत्याशी व उनके अभिकर्ताओ को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होने कहा मतगणना स्थल पर धूम्रपान व मोबाइल पूर्णतया प्रतिबन्ंिधत रहेंगे। उन्होने कहा प्रातः 8 बजे से सर्वप्रथम सभी आरओ की टेबल पर पहले डाकमत पत्रो की गिनती की जायेगी। उन्होने मतगणना कार्मिको को डाकमतपत्रो की गिनती मे विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये। उन्होने कहा 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती प्रारम्भ कर दी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया अभ्यर्थी, उसका निर्वाचन अभिकर्ता या उसके मतगणना एजेंट मे से एक समय मे केवल एक ही व्यक्ति मतगणना टेबल पर उपस्थित रहेगा। उन्होने बताया मतगणना स्थल पर केवल परिचय पत्र धारको को ही प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना स्थल के पास जो विधानसभावार गैलरी बनाई गई है उसमे केवल मतगणना एजेंटो को ही प्रवेश दिया जायेगा।
 
उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह द्वारा कार्मिको को मतगणना करने की विभिन्न जानकारियां दी गई। उन्होने कार्मिको को निर्देश देते हुए कहा 11 मार्च को सभी कार्मिक सुबह 6.30 बजे तक मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंच जाए। श्री शाह ने बताया आज 156 मतगणना सुपरवाईजर व 156 मतगणना सहायको को मतगणना की जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होने बताया जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रूद्रपुर व किच्छा विधानसभाओ की गिनती हेतु गणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जायेगी, इसके अलावा 01 टेबल आरओ की होगी जिसमे डाक मतपत्रों की गिनती की जायेगी इसी प्रकार सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा विधानसभाओ की मतगणना हेतु 12-12 टेबल लगाई जायेंगी इसके अलावा 01 टेबल आरओ की होगी जिसमे डाक मतपत्रो की गिनती की जायेगी। उन्होने बताया प्रत्येक विधानसभा मे 03 टेबल रिजर्व मे रखी जायेंगी। प्रशिक्षण मे कार्मिको को ईवीएम के माध्यम से प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि वे मतगणना के दिन आसानी से मतगणना कर सके। 
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी दयानन्द सरस्वती, पीएस राणा, पंकज उपाध्याय, नरेश दुर्गापाल, विनोद कुमार, विजयनाथ शुक्ल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live