रूद्रपुर 27 मार्च - अवैध खनन व ओवरलोडिग से जहां एक ओर कानून व शांति व्यवस्था पर प्रभाव पड रहा वही सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसे गम्भीरता से लेते हुए सभी उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाते हुए आकस्मिक निरीक्षण करे। उक्त निर्देश जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने आज अधिकारियो को एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे बैठक लेते हुए दिये। उन्होने निर्देश देते हुए कहा सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, एआरटीओ, वनाधिकारी व खान अधिकारी तहसील स्तर पर बैठक कर अवैध खनन को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाए। उन्होने कहा खनन कार्य मे लगा हर वाहन पर नम्बर प्लेट, वाहन चालक का लाइसेंस नियमित रूप से चैक करे। उन्होने कहा चैंकिग अभियान के अन्तर्गत जो वाहन चालक वाहन छोडकर जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा खनन निकासी गेटो पर हल्द्वानी मे गौला की तर्ज मे बैरियर, धर्मकांटा व सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु प्रोजेक्ट तैयार कर उपलब्ध कराए ताकि अवैध खनन पर निगरानी रखी जा सके। उन्होने कहा इस कार्य हेतु सभी उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी टीम के साथ आकस्मिक निरीक्षण करे व अपने साथ पर्याप्त पुलिस बल भी रखे। उन्होने कहा एक रवन्ने का उपयोग एक ही बार हो इसकी विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होने कहा नये भण्डारण की परमिशन नदी के किनारे न दी जाए। उन्होने कहा सभी स्टोन क्रशर स्वामियो को निर्देश उपलब्ध कराये जाए कि वे वाहन की क्षमता से अधिक का रवन्ना न दे। 
 
जिलाधिकारी ने कहा यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सभी नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत नये पार्किग स्थलो का चयन करे साथ ही बेतरतीब खडे होने वाले वाहनो पर कार्यवाही करे। उन्होने कहा शहरो मे हो रहे अतिक्रमणो को हटाने के लिए भी अभियान चलाया जाए इस कार्य हेतु स्थानीय व्यापार मण्डल से भी सहयोग लिया जाए। उन्होने कहा पर्यावरण की दृष्टि से सभी लोग साफ-सफाई हेतु आगे आये इसके लिए जनजागरूकता रैली निकाली जाए ताकि लोगो की मानसिकता बदल सके ताकि सभी लोग स्वच्छता की ओर ध्यान दे। उन्होने कहा जनपद मे पाॅलीथीन पर रोक हेतु व्यापार मण्डल से भी सहयोग लिया जाए। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानन्द दाते ने कहा अवैध खनन को रोकना व कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होने कहा सभी उपजिलाधिकारी व पुलिस अधिकारी अवैध खनन व ओवरलोडिग को रोकने हेतु समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करे। निकासी गेटो पर नियमित वाहनो की चैकिंग की जाए।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, इला गिरी, मुख्य नगर आयुक्त दीप्ति वैश्य, एसडीएम नरेश दुर्गापाल, युक्ता मिश्रा, पीएस राणा, पंकज उपाध्याय, विनोद कुमार, विजयनाथ शुक्ल, दयानन्द सरस्वती, एआरटीओ नन्दकिशोर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,