रूद्रपुर 27 मार्च - विकास भवन मे अधिकारियो को निर्देश देते हुए
जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कहा सभी अधिकारी अपनी कार्य प्रणाली मे
सुधार कर ले, इसके लिए उन्हे एक माह का समय दिया जा रहा है। उन्होने कहा
जनपद के सभी कार्यालयो मे कार्मिको की उपस्थिति हेतु बायोमेट्रिक मशीन व
सीसीटीवी कैमरा लगाना आवश्यक है, इसके लिए सभी विभागाध्यक्ष को 01 माह का
समय दिया जा रहा है। उन्होने कहा जनता को आपके विभाग से क्या अपेक्षा है,
इस पर खरा उतरे। सभी अधिकारी जनता के दुख-दर्द को देखते हुए पारदर्शी व
ईमानदारी से कार्य करे। उन्होने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का
लाभ आम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सभी अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित
योजनाओ का प्रचार-प्रसार करे। उन्होने कार्यदायी विभागो के अधिकारियो को
निर्देश दिये जो भी निर्माण से सम्बन्धित कार्य कराये जा रहे है, उनके
फोटोग्राफ अवश्य ले। विभागो मे जो भी सामग्री क्रय की जाती है, उसकी
गुणवत्ता ठीक होनी चाहिए। उन्होने कहा वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है इसलिए
सभी अधिकारी अपने सम्पूर्ण बजट का सद्पयोग करे। उन्होने कहा जिलाधिकारी के
माध्यम से अभी भी जो बजट की फाइल धनराशि आहरण हेतु कोषागार जानी है, उसे
मुख्य विकास अधिकारी व कोषाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित करे।
उन्होने कहा प्रत्येक माह विकास कार्यो की समीक्षा की जायेगी। उन्होने कहा
सभी अधिकारी अपने विभाग मे कार्यरत अधिकारियो/कर्मचारियो का बायोडाटा
उपलब्ध कराये। उन्होने कहा अच्छा कार्य करने वाले कार्मिको को पुरस्कृत भी
किया जायेगा। उन्होने कहा सभी अधिकारी अप्रेल माह से होने वाली बीडीसी की
बैठको मे अवश्य प्रतिभाग करेंगे व अपने विभागीय योजनाओ की जानकारी सदन को
उपलब्ध करायेंगे।
बैठक मे सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय, पीडी
डीआरडीए हिमांशु जोशी, सीएमओ एचके जोशी, डीडीओ अजय सिंह सहित अन्य
जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,
Follow us