जिला सेवायोजन कार्यालय में 20 अप्रेल को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि सी एंड एस हिमिक्स प्रा0लि0 हेतु वेल्डर एण्ड फिटर के 20 पदों एवं एमिनेट पावर फ्रेंडस इक्विपमेंट कम्पनी प्रा0लि0 हेतु इलेक्ट्रीकल के 20 पदों पर चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभ्यथिर्याें का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को वेल्डर एण्ड फिटर तथा इलैक्ट्रीकल में आईटीआई उत्र्तीण होना चाहिए। अभ्यर्थी को प्रदेष का स्थाई निवासी होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी का प्रदेष के किसी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण अवष्य होना चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्श के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कम्पनियों द्वारा वेल्डर एण्ड फिटर को रुपये 7647 से 8211 के मध्य एवं तथा इलैक्ट्रीकल को रुपये 7500 मासिक वेतन दिया जायेगा व कार्यस्थल रुद्रपुर ही रहेगा। श्रीमती जैन ने कहा है कि इच्छुक बेरोजगार अपने सभी षैक्षिक व अन्य आवष्यक प्रमाण पत्रों के साथ रोजगार मेले में पहुंचकर रोजगार मेले का लाभ उठाएं।  

www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,