सुप्रीम कोर्ट ने जनता के हित के लिए
नेशनल हाईवे पर शराब की बिक्री पर रोक लगा दी थी लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
की नई नवेली बीजेपी सरकारों ने पैसो के लालच में कोर्ट के फैसले को नजरंदाज करके
सड़कों को जिला मार्ग ही घोषित कर दिया है ,
इन सरकारों को किसी की जान की कोई परवाह
नहीं है , इन्हें अपने राजस्व से मतलब है, यहाँ तक की इन्होने मोदी जी के गुजरात
से भी सबक नहीं लिया जहाँ शराब बंद है और ना ही बिहार से जहाँ नितीश कुमार महिलाओं
के वोटों से जीते थे , महिलाएं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी शराब का विरोध कर
रही हैं लेकिन सरकारों को महिलाओं की भावनाओं को भी ठेंगा दिखा दिया है, आने वाले
समय में जब भी कोई महिला पर अत्याचार होगा या सड़क दुर्घटना में मौत होगी तो इनके
जिम्मेदार यही सरकारें होंगी ,
और उसका अंजाम आने वाले चुनावों में भी भुगतना होगा
www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,
Follow us