रुद्रपुर 07 अप्रेल - जनपद में राश्ट्रीय राजमार्ग(एनएच)-74 एवं एनएच-125 के चैडीकरण कार्य में अधिग्रहित कृषि  भूमि को व्यावसायिक भूमि में परिवर्तित करके कतिपय अधिकारियों /कर्मचारियों  द्वारा किसी व्यक्ति विषेश को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया। इस प्रकरण में राजस्व की बहुत हानि हुई है जिसके मद्देनजर इस प्रकरण में लम्बी अवधि से जांच कार्य चल रहा हैे। जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल द्वारा भूमि अधिग्रहण प्रकरण जांच मे प्रथम दृश्टया दोषी  पाये गये जिला स्तर के उन अधिकारियों/कर्मचारियों के वि़रुद्ध कार्यवाही की गई जिनके विरुद्ध कार्यवाही करने का जिलाधिकारी को अधिकार प्राप्त है। जिलाधिकारी द्वारा दोशी पाये गये कुल 16 कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिनमें से 09 कार्मिकों के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही, 03 कार्मिकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस देने एवं संविदा पर कार्यरत 04 कार्मिकों के विरुद्ध सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की गई। जिलाधिकारी द्वारा निलम्बन की कार्यवाही तहसील सितारंगज के राजस्व अहलमद न्यायालय उप जिलाधिकारी संतराम व रजिस्ट्रार कानूनगो हेमराज सिंह चैहान, बाजपुर के रजिस्ट्रार कानूनगो पंकज कुमार, राजस्व निरीक्षक कुवंर सिंह व तत्कालीन रीडर न्यायालय उप जिलाधिकारी विकास कुमार चैहान, जसपुर के रीडर न्यायालय उप जिलाधिकारी सतपाल सिंह,तत्कालीन रजिस्ट्रार कानूनगो चन्द्रपाल व संग्रह अमीन अनिल कुमार एवं काषीपुर के राजस्व अहलमद उप जिलाधिकारी संजय कुमार चैहान के विरुद्ध की गई। जबकि कारण बताओ नोटिस की कार्यवाही तहसील सितारगंज के सेवानिवृत राजस्व निरीक्षक कमालउद्दीन, बाजपुर के सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाष व सेवा निवृत्त तत्कालीन रीडर उप जिलाधिकारी रामजगदीष राणा के विरुद्ध की गई तथा सेवा समाप्ति की कार्यवाही सितारगंज के संविदा पर कार्यरत डाटा एन्ट्री आपरेटर अरुण कुमार दुबे, गदरपुर की डाटा एन्ट्री आपरेटर अनुपमा रावत, जसपुर के डाटा एन्ट्री आपरेटर अनुज कुमार व काषीपुर के डाटा एन्ट्री आपरेटर मनोज कुमार के विरुद्ध की गई।
www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,