रुद्रपुर 04 मई - लूमैक्स डीके आॅटो इन्डस्ट्रीज लि0 द्वारा अपने सीएसआर फण्ड से 11.5 लाख मे एम्बूलेंस क्रय कर जिला चिकित्सालय को उपलब्ध कराई। इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कहा अन्य कम्पनियो के माध्यम से भी सीएसआर फण्ड के अन्तर्गत जनपद मे सामाजिक सैक्टर, स्कूल, हास्पिटल आदि क्षेत्रो मे कार्य करवाए जायेंगे। उन्होने कहा लूमैक्स कम्पनी द्वारा चिकित्सालय को एम्बूलेंस देकर समाज हित मे कार्य किया है। उन्होने कहा इस एम्बूलंेस को आधुनिक तकनीकी से लैस किया जायेगा। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा जिला चिकित्सालय को एम्बूलेंस देकर लूमैक्स डीके आॅटो इन्डस्ट्रीज लि0 द्वारा सराहनीय कार्य किया है। अन्य कम्पनियो को भी जनहित के अन्तर्गत अपने सीएसआर फण्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। कम्पनी के चीफ हैड संदीप त्यागी ने बताया यह कम्पनी 70 साल पुरानी है। पूरे देश में इसके 24 प्लांट लगाये गये है। कम्पनी द्वारा समय-समय पर सीएसआर मद से बालिका शिक्षा व स्वास्थ मे धनराशि खर्च की जाती है। उन्होने कहा पिछले वर्ष कम्पनी द्वारा फुलबांग पंतनगर स्कूल का भी जीर्णोधार किया गया। उन्होने कहा इस वर्ष भी 01 प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर उसमे कार्य कराया जायेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, प्लांट हैड अशोक एस मोहनगावकर, आशुतोष शर्मा, डीसी बिष्ट, सीएमएस डा0 अमिता उप्रेती, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल गणपति सिंह रावत, डा0 आरके पाण्डे, अशोक शर्मा, अजय बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
 

www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,